गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं


आज की पीढ़ी को शायद यह पता न हो कि 1961 तक भारतीयों को गोवा जाने के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी, कई महान लोगों ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई और गोवा की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी

हमारे देशभक्तों के महान बलिदानों के बाद गोवा भारत का एक अभिन्न अंग बना

मैं उन सभी महान आत्माओं के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नमन करता हूँ जिन्होंने गोवा की आज़ादी के लिए बहुत कष्ट सहे

प्रविष्टि तिथि: 19 DEC 2025 11:58AM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को शायद यह पता न हो कि 1961 तक भारतीयों को गोवा जाने के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि प्रभाकर वैद्य, बाला राया मापारी, नानाजी देशमुख जी और जगन्नाथ राव जोशी जी जैसे कई महान लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और गोवा की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी। श्री शाह ने कहा कि हमारे देशभक्तों के महान बलिदानों के बाद गोवा भारत का एक अभिन्न अंग बना। मैं उन सभी महान आत्माओं के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नमन करता हूँ जिन्होंने गोवा की आज़ादी के लिए बहुत कष्ट सहे।

*****

आरआर / पीआर


(रिलीज़ आईडी: 2206420) आगंतुक पटल : 174
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Kannada , Malayalam