सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

फैक्ट चेक इकाई ने जनता से सरकार से संबंधित संदिग्ध फर्जी खबरें 8799711259 पर साझा करने का आह्वान किया


यह इकाई डिजिटल मंच के माध्यम से प्रामाणिक जानकारी जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करती है

प्रविष्टि तिथि: 19 DEC 2025 8:00PM by PIB Delhi

भारत सरकार से संबंधित फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के प्रसार का मुकाबला करने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो के तहत नवंबर 2019 में एक फैक्ट चेक इकाई (एफसीयू) की स्थापना की गई है।

भारत सरकार से संबंधित मामलों पर प्रसारित हो रही किसी भी समाचार/सूचना से जुड़ी शिकायतें अथवा फैक्ट-चेक (तथ्य अन्वेषण) अनुरोध व्हाट्सऐप हॉटलाइन +918799711259, ईमेल आईडी factcheck@pib.gov.in और पीआईबी फैक्ट चेक इकाई की वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in पर भेजा जा सकता है।

पीआईबी की फैक्ट चेक इकाई रिपोर्ट की गई खबरों/सामग्री का सत्यापन निम्नानुसार करती है:

  • पीआईबी फैक्ट चेक इकाई तथ्यों की जांच के संबंध में स्वतः संज्ञान लेती है और साथ ही अपनी वेबसाइट या व्हाट्सऐप हॉटलाइन पर शिकायतें प्राप्त करती है।
  • इकाई प्राप्त जानकारी को यह सुनिश्चित करने के बाद वर्गीकृत करती है कि वह फैक्ट चेक इकाई के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आती है या नहीं।
  • अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के बाद फैक्ट चेक इकाई (एफसीयू) सोशल मीडिया मंच पर प्रसार के लिए उपयुक्त रचनात्मक सामग्री के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) रणनीति का उपयोग करती है।
    एफसीयू अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तथ्यों की जांच की गई और सही जानकारी पोस्ट करता है।

पीआईबी फैक्ट चेक इकाई (एफसीयू) भारत सरकार से संबंधित ऑनलाइन सामग्री की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीआईबी फैक्ट चेक इकाई ने ऑनलाइन प्रसारित हो रही गलत सूचनाओं और शत्रुतापूर्ण कथनों का सक्रिय रूप से मुकाबला किया, झूठे दावों की तुरंत तथ्यात्मक-जांच की, प्रामाणिक जानकारी प्रदान की और सटीक सार्वजनिक संचार सुनिश्चित किया, जिससे भ्रामक और भारत विरोधी विमर्शों के प्रसार को रोकने में मदद मिली।

सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने श्री सुजीत कुमार द्वारा उठाए गए एक प्रश्न के उत्तर में आज राज्यसभा में यह जानकारी दी।

***

पीके/केसी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2206869) आगंतुक पटल : 55
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Marathi , Assamese , Telugu , Kannada , Malayalam