शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अयोध्या में काशी तमिल संगमम 4.0 के छात्र प्रतिनिधिमंडल का स्वागत

प्रविष्टि तिथि: 05 DEC 2025 6:30PM by PIB Delhi

काशी तमिल संगमम 4.0 में भाग लेने वाले छात्रों का समूह आज अयोध्या पहुंचा। उनका अयोध्या के सांस्कृतिक सभागार में पारंपरिक स्वागत किया गया। इस समारोह में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

छात्रों ने स्वागत समारोह में भाग लिया। इस अवसर को ढोल की लयबद्ध थाप ने जीवंत बना दिया। कार्यक्रम में पराई अट्टम (थप्पट्टम) की प्रस्‍तुति दी गई। यह एक पारंपरिक तमिल लोक कला है।

इस समूह ने भारत की समृद्ध और विविध कलात्मक परंपराओं को प्रदर्शित करने वाली कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी देखी। स्वागत समारोह ने काशी और तमिलनाडु के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाया और काशी तमिल संगमम 4.0 के माध्यम से प्रचारित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना की पुष्टि की।

****

पीके/केसी/पीपी/आर


(रिलीज़ आईडी: 2206928) आगंतुक पटल : 9
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English