शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

तमिलनाडु से आये छात्र प्रतिनिधिमंडल के पहले बैच ने काशी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी प्राप्‍त की


पहले बैच के छात्रों ने सुब्रमण्यम भारती के घर का दौरा किया

प्रविष्टि तिथि: 03 DEC 2025 6:30PM by PIB Delhi

काशी तमिल संगमम 4.0 के दूसरे दिन, तमिलनाडु से आए छात्र प्रतिनिधिमंडल ने हनुमान घाट का दौरा किया, जहां उन्होंने गंगा में स्नान किया और खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्हें विभिन्न घाटों के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

गंगा में प्रार्थना करने के बाद, छात्रों ने घाटों के किनारे स्थित कई प्राचीन मंदिरों का भ्रमण किया और उन्हें उनके स्थापत्य और ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

प्रतिनिधिमंडल ने हनुमान घाट स्थित महाकवि सुब्रमण्यम भारती के निवास का भी दौरा किया, जहां उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने क्षेत्र की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने के लिए पास के पुस्तकालय का भी दौरा किया।

समूह ने बाद में काशी मठ का दौरा किया, जहा उन्हें इसकी ऐतिहासिक परंपराओं से परिचित कराया गया। छात्रों ने काशी में एक दक्षिण भारतीय मंदिर देखने में रुचि व्यक्त की, जो दोनों क्षेत्रों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है।

हनुमान घाट पर ही 150 से अधिक परिवार तमिल परिवारों के हैं, जहां काशी तमिल संगमम की भावना रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है।

***

पीके/केसी/जेके/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 2206934) आगंतुक पटल : 7
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English