शिक्षा मंत्रालय
काशी तमिल संगमम 4.0 के लिए प्रतिनिधियों का दूसरा दल पहुंचा
शिक्षक और शिक्षाविदों ने काशी में सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लिया
प्रविष्टि तिथि:
04 DEC 2025 6:30PM by PIB Delhi
तमिलनाडु से आए प्रतिनिधियों का दूसरा दल काशी तमिल संगमम 4.0 में भाग लेने के लिए आज वाराणसी पहुंचा। इस दल में मुख्य रूप से शिक्षक और शिक्षाविद शामिल हैं। प्रतिनिधियों को लेकर विशेष ट्रेन शाम को शहर में पहुंची।

उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा और वाराणसी के महापौर श्री अशोक तिवारी ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया।
प्रतिनिधियों ने हार्दिक स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के अंतर्गत काशी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का अनुभव करने के बारे में बताया। प्रतिनिधि अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम, गंगा के घाटों और विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेंगे ताकि शहर की परंपराओं, विरासत और शैक्षणिक वातावरण को समझ सके।

***
पीके/केसी/केएल/एनके
(रिलीज़ आईडी: 2206937)
आगंतुक पटल : 9
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English