निर्वाचन आयोग
चुनाव आयोग ने प्रमुख राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की
प्रविष्टि तिथि:
12 DEC 2025 4:45PM by PIB Delhi
- निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षकों (एसआरओ) की नियुक्ति की है।
- एसआरओ ने अपना काम शुरू कर दिया है और वे फरवरी 2026 में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने तक इन राज्यों में सप्ताह में दो दिन मौजूद रहेंगे।
- एसआरओ सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ राज्य और जिला स्तरीय बैठकें करेंगे।
- एसआरओ राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के साथ बैठकों में व्यक्तिगत या वर्चुअल माध्यम से भी भाग लेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह प्रक्रिया पारदर्शिता और सहभागिता के साथ सुचारू रूप से पूरी हो।
- एसआरओ विशेष गहन पुनरीक्षण का निरीक्षण करेंगे ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो।
****
पीके/केसी/जेके/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2207355)
आगंतुक पटल : 39