वस्त्र मंत्रालय
माननीय वस्त्र मंत्री, श्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में वस्त्र मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की 27वीं बैठक का आयोजन
प्रविष्टि तिथि:
22 DEC 2025 4:17PM by PIB Delhi
वस्त्र मंत्रालय द्वारा आज दिनांक 22 दिसंबर, 2025 को माननीय वस्त्र मंत्री, श्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में वस्त्र मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की 27वीं बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सचिव (वस्त्र), श्रीमती नीलम शमी राव के अतिरिक्त प्रख्यात हिंदी विद्वान सदस्यों तथा मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

माननीय अध्यक्ष ने हिंदी भाषा के महत्व और उसके विकास के लिए समिति की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति और विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसके प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।
बैठक में माननीय मंत्री जी द्वारा ‘सूत्रधार’ पत्रिका का विमोचन भी किया गया।

बैठक में मंत्रालय में हिंदी की प्रगति, हिंदी में हो रहे सरकारी कामकाज तथा मंत्रालय की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर वस्त्र मंत्री तथा वस्त्र सचिव ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।
************
MAM
(रिलीज़ आईडी: 2207403)
आगंतुक पटल : 187