शिक्षा मंत्रालय
KTS 4.0 के द्वितीय चरण के तहत चेन्नई पहुंचे काशी के 300 छात्र ; चेन्नई रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
तमिलनाडु के राज्यपाल श्री आर.एन. रवि आईआईटी मद्रास में काशी के छात्रों से की मुलाकात
प्रविष्टि तिथि:
20 DEC 2025 8:52PM by PIB Delhi
काशी-तमिल संगमम् 4.0 के तहत काशी से करीब 300 छात्र चेन्नई पहुंचे। इस दौरान चेन्नई रेलवे स्टेशन पर छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात तमिलनाडु के राज्यपाल श्री आर.एन. रवि ने छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने काशी और तमिलनाडु की साझा संस्कृति पर चर्चा की तथा इस संगमम् की विशेषताओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया।

इस अवसर पर आईआईटी मद्रास के अधिकारियों, शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों ने छात्रों का अभिनंदन किया और दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक एकता एवं आपसी सहयोग का संदेश दिया। यह पहली बार है जब काशी से इतने बड़े स्तर पर छात्रों का दल दक्षिण भारत की यात्रा पर गया है। इस शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के दौरान छात्र तमिल भाषा, साहित्य, संस्कृति, परंपराओं और शिक्षा पद्धति का गहन अध्ययन करेंगे। साथ ही उन्हें दक्षिण भारत के मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों और प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों को देखने और समझने का अवसर भी मिलेगा।

उक्त कार्यक्रम के दौरान छात्रों में इस यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। इस यात्रा में 300 छात्रों के दल को 10 अलग अलग समूहों में बांटा गया है। ये सभी छात्र 10 दिनों की यात्रा के दौरान तमिल भाषा सीखेंगे, विभिन्न विश्वविद्यालयों में ठहरेंगे और तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे। इस पूरे आयोजन का समापन रामेश्वरम में किया जाएगा।
***
AK
(रिलीज़ आईडी: 2207920)
आगंतुक पटल : 18