प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने एलवीएम3-एम6 द्वारा ब्लू-बर्ड ब्लॉक-2 के सफल प्रक्षेपण पर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 24 DEC 2025 10:04AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एलवीएम3-एम6 प्रक्षेपण यान के माध्यम से ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 के सफल प्रक्षेपण के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी है। ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 अमेरिका का एक अंतरिक्ष यान है और भारतीय धरती से अपनी निर्धारित कक्षा में प्रक्षेपित किया जाने वाला अब तक का सबसे भारी उपग्रह है। श्री मोदी ने कहा कि यह भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवपूर्ण क्षण है जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है।

श्री मोदी ने कहा, "एलवीएम3 द्वारा विश्वसनीय हेवी-लिफ्ट परफॉर्मेंस के साथ, हम गगनयान जैसे भविष्य के मिशनों की नींव को मजबूत कर रहे हैं, कमर्शियल लॉन्च सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं और ग्लोबल पार्टनरशिप को और गहरा कर रहे हैं।"

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्रगति है...

एलवीएम3-एम6 का सफल प्रक्षेपण, जिसके माध्यम से भारतीय धरती से अब तक के सबसे भारी उपग्रह—अमेरिका के ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को उसकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया है, भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवपूर्ण क्षण है।

यह सफलता भारत की भारी उपग्रहों को ले जाने की प्रक्षेपण क्षमता को और सशक्त बनाती है तथा ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च मार्केट में देश की बढ़ती भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करती है।

यह सफलता आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का प्रतिबिंब भी है। हमारे परिश्रमी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बहुत-बहुत बधाई।

अंतरिक्ष की दुनिया में भारत निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है!

@isro

 

भारत की युवा शक्ति के दम पर हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम और अधिक उन्नत तथा प्रभावशाली होता जा रहा है।

एलवीएम3 द्वारा भारी पेलोड ले जाने की अपनी विश्वसनीय क्षमता के शानदार प्रदर्शन के साथ ही हम गगनयान जैसे भविष्य के मिशनों की नींव को और मजबूत कर रहे हैं, जिससे हमारी कमर्शियल लॉन्च सेवाओं का विस्तार हो रहा है और वैश्विक साझेदारी और भी गहरी हो रही है।

बढ़ी हुई यह क्षमता और आत्मनिर्भरता को मिला यह प्रोत्साहन आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद सुखद और प्रेरणादायक है।

@isro

 

************

पीके/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2208006) आगंतुक पटल : 550
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Gujarati , Malayalam , English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Punjabi , Odia , Tamil , Telugu , Kannada