प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने कठिन परिश्रम के महत्व पर जोर देते हुए संस्कृत सुभाषितम साझा किया
प्रविष्टि तिथि:
24 DEC 2025 9:52AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक प्रेरक सुभाषितम साझा किया है।
“यस्य कृत्यं न विघ्नन्ति शीतमुष्णं भयं रतिः।
समृद्धिरसमृद्धिर्वा स वै पण्डित उच्यते।।"
सुभाषितम यह बताता है कि, वास्तव में वही व्यक्ति ज्ञान की पराकाष्ठा पर है जिसकी कार्यक्षमता न तो कड़ाके की ठंड या भीषण गर्मी से प्रभावित होती है, न ही जो डर या किसी के प्रति अत्यधिक स्नेह के कारण अपने निर्णय बदलता है और जो सुख-समृद्धि या घोर दरिद्रता में भी एक समान भाव से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहता है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा:
“यस्य कृत्यं न विघ्नन्ति शीतमुष्णं भयं रतिः।
समृद्धिरसमृद्धिर्वा स वै पण्डित उच्यते।।"
*************
पीके/केसी/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 2208007)
आगंतुक पटल : 210
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam