श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 26 दिसंबर को गुजरात के वटवा में ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय के ‘भविष्य निधि भवन’ का उद्घाटन करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 24 DEC 2025 4:33PM by PIB Delhi

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 26 दिसंबर, 2025 को गुजरात के वटवा स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय के नवनिर्मित ‘भविष्य निधि भवन’ का उद्घाटन जन प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में करेंगे।

वर्तमान में ईपीएफओ का वटवा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय गुजरात के छह जिलों - अहमदाबाद (आंशिक), आनंद, खेड़ा, अमरेली, बोटाद और भावनगर - में कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठानों और कर्मचारियों को सेवाएं प्रदान करता है। दिसंबर 2025 तक इस कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में 7,013 अंशदायी प्रतिष्ठान, 3,97,676 अंशदायी सदस्य और लगभग 21,000 पेंशनभोगी शामिल हैं।

नवनिर्मित भविष्य निधि भवन लगभग 10.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है , जिसका कुल निर्मित क्षेत्रफल 1,723.46 वर्ग मीटर है। इस भवन में ग्राहकों, पेंशनभोगियों, दिव्यांगजनों और संगठन के कर्मचारियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा संयंत्र, वर्षा जल संचयन प्रणाली, केंद्रीकृत वातानुकूलन, पावर बैक-अप जनरेटर और भूमिगत पार्किंग जैसी आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (एनएच-48), रबारी कॉलोनी मेट्रो स्टेशन और बीआरटीएस सीटीएम बस स्टॉप के निकट रणनीतिक रूप से स्थित इस नई सुविधा से सभी हितधारकों के लिए बेहतर पहुंच, निर्बाध कनेक्टिविटी, अधिक कुशल, नागरिक-केंद्रित सेवा वितरण वातावरण मुहैया होने की उम्मीद है।

***

पीके/केसी/आईएम/एसके

 


(रिलीज़ आईडी: 2208168) आगंतुक पटल : 121
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Tamil