पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
एक्यूआई में सुधार होकर 271 होने पर सीएक्यूएम ने जीआरएपी IV को रद्द किया
प्रविष्टि तिथि:
24 DEC 2025 7:52PM by PIB Delhi
आज एनसीआर और नजदीकी इलाकों में वायु गुणवत्ता में काफी सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) की उप-समिति ने पूरे एनसीआर में जीआरएपी के मौजूदा शेड्यूल के स्तर-IV के अंतर्गत सभी कार्यवाहियों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है। कमीशन ने 13.12.2025 को स्तर-IV लागू किया था, जब दिल्ली का औसतन एक्यूआई तेजी से बढ़ा और उसी दिन 450 के आंकड़े को पार कर गया था।
जीआरएपी पर सीएक्यूएम उप-समिति ने आज क्षेत्र में मौजूदा हवा की गुणवत्ता की स्थिति के साथ-साथ आईएमडी/ आईआईटीएम की ओर से दी गई मौसम की स्थिति और एक्यूआई के पूर्वानुमानों की समीक्षा की। उप-समिति पाया कि अनुकूल मौसम की स्थिति, जिसमें तेज हवा की गति शामिल है, के चलते कल रात से दिल्ली के एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है, और 24.12.2025 को यह 271 ("खराब" श्रेणी) पर था।
आईएमडी/ आईआईटीएम के पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत एक्यूआई 'खराब' और 'बहुत खराब' श्रेणी के बीच रहने की संभावना है।
इसलिए, मौजूदा जीआरएपी के स्तर-IV के अंतर्गत पाबंदियों का असर देखते हुए, जिससे बड़ी संख्या में हितधारक और आम जनता प्रभावित हो रही थी, साथ ही दिल्ली के औसत एक्यूआई में सुधार और आईएमडी/ आईआईटीएम की ओर से जारी पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए, उप-समिति ने सर्वसम्मति से पूरे एनसीआर में जीआरएपी के मौजूदा शेड्यूल के स्तर-IV के अंतर्गत सभी कार्रवाईयों को तुरंत प्रभाव से खत्म करने का निर्णय किया।
जीआरएपी (नवंबर 2025) के मौजूदा शेड्यूल के स्तर III, II और I के अंतर्गत सभी कार्यवाहियां लागू रहेंगी और पूरे एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों के माध्यम से उन्हें लागू किया जाएगा, निगरानी रखी जाएगी और समीक्षा की जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर और न बढ़े। एजेंसियां कड़ी निगरानी रखेंगी और खासकर जीआरएपी (नवंबर 2025) के मौजूदा शेड्यूल के स्तर III, II और I के अंतर्गत उपायों को तेज करेंगी, जिससे एनसीआर में मौजूदा जीआरएपी के स्तर-IV को फिर से लागू करने की जरूरत न पड़े।
निर्माण और ढहाने की जगहों वगैरह, जिनके खिलाफ अलग-अलग कानूनी निर्देशों, नियमों, गाइडलाइंस वगैरह के उल्लंघन/ पालन न करने की वजह से खास बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, वे किसी भी हालत में कमीशन के इस संबंध में किसी खास आदेश के बिना अपना काम फिर से शुरू नहीं करेंगे।
जीआरएपी स्तर-IV को रद्द किया जा रहा है, सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए जब मौसम की स्थिति हमेशा अनुकूल नहीं हो सकती है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि एक्यूआई का स्तर और नीचे न जाए, नागरिकों से अनुरोध है कि वे जीआरएपी के मौजूदा शेड्यूल के स्तर III, II और I के अंतर्गत नागरिक चार्टर का सख्ती से पालन करें।
उप-समिति हवा की गुणवत्ता के हालात पर कड़ी नजर रखेगी और दिल्ली में हवा की क्वालिटी और आईएमडी/ आईआईटीएम की ओर से उपलब्ध कराए गए मौसम की स्थिति और वायु गुणवत्ता सूचकांक के पूर्वानुमान के आधार पर आगे उचित फैसलों के लिए समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करेगी।
जीआरएपी का मौजूदा शेड्यूल (नवंबर 2025) आयोग की वेबसाइट, यानी https://caqm.nic.in/ पर उपलब्ध है।
***
पीके/केसी/एमएम/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2208306)
आगंतुक पटल : 128