प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 25 DEC 2025 8:41AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि वे जीवन भर मातृभूमि की सेवा में समर्पित रहे। श्री मोदी ने कहा, “उन्होंने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए सामाजिक सुधार के साथ राष्ट्रीय चेतना को जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश में शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया:

"मातृभूमि की सेवा में आजीवन समर्पित रहे भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए समाज सुधार के साथ राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश के शिक्षा जगत में उनका अतुलनीय योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।"

****

पीके/केसी/एके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2208365) आगंतुक पटल : 155
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Gujarati , Telugu , Kannada , Malayalam