शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

काशी तमिल संगम 4.0 का प्रथम छात्र प्रतिनिधि समूह वाराणसी पहुँचा


कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन से पहले छात्रों का आगमन

प्रविष्टि तिथि: 02 DEC 2025 6:30PM by PIB Delhi

काशी तमिल संगम 4.0 के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए छात्रों से मुख्य रूप से मिलकर बना प्रथम प्रतिनिधि समूह 1 दिसम्बर 2025 को वाराणसी पहुँच गया। प्रतिनिधि समूह का रेलवे स्टेशन पर पारंपरिक स्वागत किया गया, जिसमें माला पहनाना और औपचारिक स्वागत मंत्रोच्चार शामिल थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0019F4F.jpg

प्रतिनिधि समूह का प्रथम दर्शन श्री काशी विश्वनाथ धाम में निर्धारित है, जहाँ छात्रों को मंदिर की आध्यात्मिक परंपराओं और स्थापत्य विरासत को देखने का अवसर मिलेगा। दर्शन के बाद, यह समूह गंगा नदी में क्रूज पर सवार होगा, जो अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट की ओर प्रस्थान करेगा।

छात्र नदी से गंगा आरती का साक्षात्कार भी करेंगे, जो एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक अनुभव है। यह उन्हें नदी तट के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व से परिचित कराएगा।काशी तमिल संगम 4.0 का औपचारिक उद्घाटन नमो घाट पर होगा, जहाँ केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

****

पीके/केसी/एमएम


(रिलीज़ आईडी: 2208456) आगंतुक पटल : 15
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English