गृह मंत्रालय
नक्सल-मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, ओडिशा के कंधमाल में एक बड़े ऑपरेशन में अब तक सेंट्रल कमेटी मेंबर गणेश उइके सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया गया है
इस बड़ी सफलता के साथ, ओडिशा नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होने की कगार पर है
हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं
प्रविष्टि तिथि:
25 DEC 2025 4:35PM by PIB Delhi
नक्सल-मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, ओडिशा के कंधमाल में एक बड़े ऑपरेशन में अब तक सेंट्रल कमेटी मेंबर गणेश उइके सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया गया है।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में गृह मंत्री कार्यालय ने कहा नक्सल-मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम। ओडिशा के कंधमाल में एक बड़े ऑपरेशन में अब तक सेंट्रल कमेटी मेंबर गणेश उइके सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस बड़ी सफलता के साथ, ओडिशा नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होने की कगार पर है और हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।
*****
आरके / आरआर / पीआर
(रिलीज़ आईडी: 2208508)
आगंतुक पटल : 252