गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में असम के राभा, मिसिंग और तिवा समुदायों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की
केन्द्रीय गृह मंत्री ने उनकी मांगों को सुना और उन्हें उनकी वास्तविक समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया
गृह मंत्रालय जल्द ही एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करेगा जो सौहार्दपूर्ण और स्थायी समाधान की दिशा में काम करेगा
प्रविष्टि तिथि:
26 DEC 2025 6:41PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में असम के राभा, मिसिंग और तिवा समुदायों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में असम के राभा, मिसिंग और तिवा समुदायों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडलों की मांगों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी वास्तविक समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। श्री शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय जल्द ही एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करेगा जो सौहार्दपूर्ण और स्थायी समाधान की दिशा में काम करेगा।
*****
आरके / आरआर / पीआर
(रिलीज़ आईडी: 2208933)
आगंतुक पटल : 159