प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम की झलकियां साझा कीं
प्रविष्टि तिथि:
26 DEC 2025 10:00PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। श्री मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए उन 20 बच्चों से भी संवाद किया, जिन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री मोदी ने कहा, “उनसे संवाद करना अत्यंत सुखद अनुभव रहा।”
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में हमारे नौनिहालों के जोश और उत्साह ने नई ऊर्जा से भर दिया।"
"वीर बाल दिवस पर हमारे बेटे-बेटियों को शौर्य-पराक्रम और मानवता की शिक्षा देने वाली नाट्य प्रस्तुति 'नए भारत के नन्हे रक्षक' ने हृदय को छू लिया।"
"इस बार देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आज उनसे संवाद कर अत्यंत प्रसन्नता हुई है।"
"वीर बाल दिवस में सर्वोच्च बलिदान का गौरव है तो भविष्य की प्रेरणा भी है। औरंगजेब की क्रूरता के खिलाफ छोटी सी उम्र में वीर साहिबजादों ने जिस पराक्रम और शौर्य का परिचय दिया, वो देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।"
"अब भारत ने तय किया है कि आने वाले 10 वर्षों में देश को गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह से मुक्त करना है। 140 करोड़ देशवासियों का यही संकल्प होना चाहिए।"
"आज की पीढ़ी ही देश को विकसित भारत के लक्ष्य तक ले जाएगी। मुझे उनकी योग्यता और आत्मविश्वास पर पूरा भरोसा है।
"आज का युवा ऐसे समय में बड़ा हो रहा है, जब अवसर पहले से कहीं ज्यादा हैं। इसलिए उन्हें ही राष्ट्र निर्माण के केंद्र में रखकर हम नई पॉलिसी बनाने में जुटे हैं।"
“आज कार्यक्रम में युवाओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी।”
***
पीके/केसी/पीके
(रिलीज़ आईडी: 2209039)
आगंतुक पटल : 314
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Manipuri
,
Bengali
,
Bengali-TR
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam