कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
राष्ट्रपति स्किलिंग फॉर एआई रेडिनेस कार्यक्रम में शामिल होंगी, एआई कौशल प्रमाणपत्र प्रदान करेंगी
प्रविष्टि तिथि:
30 DEC 2025 4:39PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु स्किल इंडिया मिशन की पहल, स्किलिंग फॉर एआई रेडिनेस के तहत आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बृहस्पतिवार, 1 जनवरी, 2026 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र-आरबीसीसी में शामिल होंगी।
भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भविष्य में देश में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस दक्ष कार्यबल तैयार करने की सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता दर्शाता है।
कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति एआई प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों और सांसदों सहित शिक्षार्थियों को एआई प्रमाणपत्र प्रदान करेंगी और भविष्य में एआई प्रवीणता कार्यक्रमों में युवाओं को भाग लेने को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय जागरूकता अभियान #SkillTheNation चैलेंज आरंभ करेंगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय राष्ट्रपति भवन में "एआई फॉर बिगिनर्स" विशेष सत्र आयोजित करेगा। सत्र में विश्व विख्यात एआई विशेषज्ञ के नेतृत्व में संक्षिप्त इंटरैक्टिव लर्निंग मॉड्यूल संचालित किया जाएगा। मंत्रालय के एआई कौशल विकास के प्रमुख भागीदार गूगल के सहयोग से इसे आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रपति रायरांगपुर में इंदिरा गंधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय-इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन भी करेंगी। उत्तरी ओडिशा में यह केंद्र कौशल-उन्मुख कार्यक्रमों और प्रशिक्षण द्वारा रोजगार क्षमता बढ़ाने के प्रमुख केंद्र के रूप में संचालित होगा।
एआई विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के स्वरूप और कौशल आवश्यकताओं में व्यापक बदलाव ला रहा है। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने इसी वजह से एआई कौशल विकास और इसमें प्रवीणता पर विशेष जोर देते हुए प्रशिक्षण सुलभता, प्रासंगिकता और समावेशिता पर विशेष ध्यान दिया है। स्किलिंग फॉर एआई रेडिनेस-एसओएआर जैसी पहल द्वारा मंत्रालय प्रशिक्षुओं को उद्योग जगत की उभरती आवश्यकता अनुरूप एआई दक्ष बना रहा है।
***
पीके/केसी/एकेवी/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2209866)
आगंतुक पटल : 218