सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में गुणवत्ता आश्वासन बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय परीक्षण केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

प्रविष्टि तिथि: 30 DEC 2025 5:44PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएई ने राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में गुणवत्ता आश्वासन और गुणवत्ता नियंत्रण तंत्र और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उपभोक्ता मंत्रालय के गुणवत्ता आश्वासन और परीक्षण से संबंधित प्रमुख संस्थान राष्ट्रीय परीक्षण केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय में एनएचएआई सदस्य-परियोजना श्री विपनेश शर्मा और राष्ट्रीय परीक्षण केंद्र के महानिदेशक डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव और केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अपर सचिव श्री भरत खेरा के साथ ही एनएचएआई और एनटीएच के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

समझौता ज्ञापन का उद्देश्य निर्माण सामग्री, उपकरणों और प्रणाली के स्वतंत्र और तृतीय-पक्ष परीक्षण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में गुणवत्ता आश्वासन और गुणवत्ता नियंत्रण तंत्र सुदृढ़ बनाकर निर्धारित मानकों और विशिष्टताओं का पालन सुनिश्चित करना है।

इसके तहत, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में उपयोग होने वाली सामग्रियों और उत्पादों का परीक्षण और प्रमाणीकरण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय  द्वारा जारी विनिर्देशों, भारतीय मानक ब्यूरो  के नियमों और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया जाएगा। इस कदम से राष्ट्रीय राजमार्ग की सभी परियोजनाओं में एकरूपता, मानकीकरण और नियामक अनुपालन सुनिश्चित हो सकेगा।

राष्ट्रीय परीक्षण केंद्र, परियोजना निष्पादन में जटिल और महत्वपूर्ण मामलों में विशेषज्ञ परीक्षण, मूल्यांकन और तकनीकी परामर्श प्रदान कर एनएचएआई के मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों और परियोजना कार्यान्वयन इकाइयों को भी तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।

इसके अलावा, इस साझेदारी से एनएचएआई की सड़क सुरक्षा और संधारणीयता बढ़ाने की पहल को बल मिलेगा। इसमें मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था सहित सुरक्षा की दृष्टि से अहम बुनियादी अवसंरचना बेहतर बनाने, विश्वसनीयता और ऊर्जा दक्षता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जाएगा।

इस समझौता ज्ञापन में एनएचएआई अधिकारियों, संबंधित हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने तथा सामग्री परीक्षण, गुणवत्ता आश्वासन और अवसंरचना प्रबंधन में सर्वोत्तम प्रचलन को बढ़ावा देने के साथ ही क्षमता निर्माण और ज्ञान साझाकरण द्वारा संस्थागत सहयोग बढ़ाने का विचार शामिल है।

राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त और तकनीकी रूप से सक्षम परीक्षण संस्थान के साथ यह समझौता राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के गुणवत्ता आश्वासन ढांचे को सुदृढ़ बनाएगा और उसकी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और दायित्व बढ़ाएगा। दोनों प्रतिष्ठानों के बीच यह सहयोग देश भर में विश्वसनीय और विश्व स्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग ढांचा प्रदान करने में उच्चतम गुणवत्ता मानकों के पालन की एनएचएआई की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

***

पीके/केसी/एकेवी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2209895) आगंतुक पटल : 185
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu