उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय परीक्षण शाला ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एनएचएआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया


यह सहयोग गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है

राजमार्ग निर्माण कार्यों में पारदर्शिता एवं मानकों को बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन

सुरक्षित एवं ज्यादा टिकाऊ राष्ट्रीय राजमार्गों की दिशा में कदम

प्रविष्टि तिथि: 30 DEC 2025 7:56PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय परीक्षण शाला (एनटीएच) ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना परियोजनाओं में गुणवत्ता नियंत्रण और तृतीय-पक्ष परीक्षण को मजबूत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

नई दिल्ली स्थित एनएचएआई मुख्यालय में उपभोक्ता मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री भरत खेरा, एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव और एनटीएच के महानिदेशक डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।

समझौते के अंतर्गत, एनटीएच को एनएचएआई के लिए एक मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा। यह राजमार्ग निर्माण एवं संबंधित कार्यों से जुड़े नमूनों की जांच एवं निरीक्षण के लिए पूरे देश में स्थित एनटीएच की प्रयोगशालाओं में भेज सकता है। नमूनों की जांच गाजियाबाद, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, गुवाहाटी, बेंगलुरु और वाराणसी में स्थित एनटीएच की क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं एवं अनुषंगी केंद्रों में की जाएगी। एनटीएच अपने ऑनलाइन एमआईएस पोर्टल के साथ-साथ भौतिक रिपोर्टों के माध्यम से उचित समय सीमा के अंदर वैज्ञानिक और निष्पक्ष परीक्षण परिणाम प्रदान करेगा।

समझौता ज्ञापन में ऑनलाइन परीक्षण अनुरोध एवं भुगतान, नोडल अधिकारियों के माध्यम से समन्वय और एनएचएआई तकनीकी समितियों में एनटीएच विशेषज्ञों की भागीदारी का प्रावधान भी है। दोनों संगठन मिलकर एनएचएआई अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशाला एवं क्षमता निर्माण सत्र का आयोजन करेंगे। जहां कहीं भी आवश्यक होगा, एनटीएच एनएचएआई की प्रयोगशालाओं में परीक्षण सुविधाओं को मजबूत करने में भी सहायता प्रदान करेगा।

राष्ट्रीय परीक्षण शाला की स्थापना 1912 में हुई थी। यह उपभोक्ता मामलों के विभाग, उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एक प्रमुख वैज्ञानिक परीक्षण एवं गुणवत्ता आश्वासन संगठन है जिसकी पहुच पूरे देश में है। इस सहयोग से गुणवत्ता आश्वासन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, मानकीकरण एवं दक्षता में सुधार होने की उम्मीद है। यह राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा, स्थायित्व एवं प्रदर्शन को बढ़ावा देने में मदद करेगा और इससे भारत सरकार के मजबूत, विश्वसनीय एवं विश्व स्तरीय अवसंरचना के दृष्टिकोण को समर्थन मिलेगा।

पीके/केसी/एके /डीके


(रिलीज़ आईडी: 2209942) आगंतुक पटल : 187
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu