शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

परीक्षा पे चर्चा ने 3 करोड़ से अधिक पंजीकरण के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है

प्रविष्टि तिथि: 31 DEC 2025 8:47AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख पहल परीक्षा पे चर्चा ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। 30 दिसम्बर, 2025 तक देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से तीन करोड़ से अधिक पंजीकरण दर्ज किए गए।

यह अभूतपूर्व प्रतिक्रिया कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को संबोधित करने तथा परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक और आत्मविश्वासी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में इसकी सफलता को दर्शाती है। भागीदारी का यह विशाल स्तर 'परीक्षा पे चर्चा' को एक सच्चे जन आंदोलन के रूप में उभरने को दर्शाती है, जो देशभर के शिक्षार्थियों और शिक्षकों के बीच गहरा प्रभाव छोड़ रहा है।

माईगॉव पोर्टल पर 1 दिसंबर 2025 से 'परीक्षा पे चर्चा 2026' के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित यह पहल सीखने और संवाद के एक व्यापक रूप से प्रतीक्षित उत्सव में बदल गई है, जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को साझा मंच पर एक साथ लाती है।

परीक्षा पे चर्चा 2026 में भाग लेने के लिए यहां पंजीकरण करें।

लिंक: https://innovateindia1.mygov.in/

****

पीके/केसी/एचएन/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2210073) आगंतुक पटल : 135
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , Marathi , Assamese , Bengali-TR , English , Bengali , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam