ग्रामीण विकास मंत्रालय
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर
श्री शिवराज सिंह, एक जनवरी नए वर्ष पर शिरडी के पास ग्राम लोणी बुदरुक में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीण जनों, श्रमिक और मजदूर भाई बहनों से संवाद करेंगे
अहिल्या नगर और नासिक में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह
प्रविष्टि तिथि:
31 DEC 2025 4:10PM by PIB Delhi
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक महाराष्ट्र के अहिल्यानगर और नासिक जिलों के दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा किसानों, ग्रामीण विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण और युवाओं के लिए नए अवसरों को समर्पित रहेगा, जिसमें वे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार की किसान और ग्रामीण हितैषी नीतियों की जानकारी देंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 31 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अहिल्यानगर (अहमदनगर) में कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां बाभलेश्वर में कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा करेंगे और कृषक समूहों से मुलाकात करेंगे, वहीं किसानों और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श तथा क्षेत्र की विशेष चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा भी उनके कार्यक्रमों में शामिल रहेगी।
श्री शिवराज सिंह किसानों के साथ सीधे संवाद कर फसल, सिंचाई, जल-संरक्षण, फसल बीमा, बाजार तक बेहतर पहुंच और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे। अहिल्यानगर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री चौहान किसानों की आय बढ़ाने, प्राकृतिक खेती, आधुनिक तकनीक के उपयोग, फसल विविधिकरण, मूल्य संवर्धन और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के माध्यम से संगठित कृषि को बढ़ावा देने पर अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री चौहान, 1 जनवरी 2026 को पौधारोपण करने के साथ प्रातः 10 से 11 बजे तक नव वर्ष के अवसर पर अपने दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों को वर्चुअल सम्बोधन कर संकल्प दिलाएंगे। दोपहर दो बजे से वे ग्राम लोणी बुदरुक में ग्राम सभा कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे, जहां ग्रामीणजन, मजदूर श्रमिक भाई बहनों से संवाद भी करेंगे।
नासिक में 2 जनवरी को प्रमुख कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (YCMOU) में आयोजित होगा, जहाँ श्री चौहान का दोपहर 12.15 बजे से विस्तृत सत्र निर्धारित है। कार्यक्रम के अनुसार, कुलपति एवं वरिष्ठ अधिकारियों से सौजन्य भेंट के बाद सभागार में औपचारिक उद्घाटन में केंद्रीय कृषि मंत्री शामिल होंगे। यहां उनका उद्बोधन होगा, साथ ही प्रश्नोत्तर और इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों, शोधार्थियों से वे संवाद करेंगे।
****
MS
(रिलीज़ आईडी: 2210142)
आगंतुक पटल : 161
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English