वित्त मंत्रालय
भारत सरकार के खातों की वित्त वर्ष 2025-26 के नवंबर माह तक की मासिक समीक्षा
प्रविष्टि तिथि:
31 DEC 2025 4:43PM by PIB Delhi
भारत सरकार के नवंबर 2025 तक के मासिक खातों का संकलन कर रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई है। इसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
सरकार को नवंबर 2025 तक 19,49,239 करोड़ रूपये (वर्ष 2025-26 के संबंधित वर्ष की कुल प्राप्तियों का 55.7 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं, जिसमें 13,93,946 करोड़ रूपये कर राजस्व (केंद्र को प्राप्त शुद्ध राशि), 5,16,366 करोड़ रूपये गैर-कर राजस्व और 38,927 करोड़ रूपये गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। इस अवधि के दौरान भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों को करों में हिस्सेदारी के रूप में 9,36,561 करोड़ रूपये हस्तांतरित किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1,24,498 करोड़ रूपये अधिक है।
भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 29,25,910 करोड़ रूपये (वर्ष 2025-26 के संबंधित बजट अनुमान का 57.8 प्रतिशत) है। इसमें से 22,67,700 करोड़ रूपये राजस्व मद के अंतर्गत तथा 6,58,210 करोड़ रूपये पूंजीगत मद के अंतर्गत व्यय किए गए है। कुल राजस्व व्यय में से 7,45,765 करोड़ रूपये ब्याज भुगतान के रूप में तथा 2,88,333 करोड़ रूपये प्रमुख सब्सिडी के मद में व्यय किए गए है।
****
पीके/केसी/आईएम/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2210249)
आगंतुक पटल : 90