वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनआईसीडीसी लॉजिस्टिक्स डेटा सर्विसेज लिमिटेड ने लॉजिस्टिक्स डेटा एवं डिजिटल सिस्टम के क्षेत्र में 10 वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न किया


एनएलडीएसएल अवसंरचा, कनेक्टिविटी एवं समग्र आपूर्ति-श्रृंखला दक्षता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है

प्रविष्टि तिथि: 31 DEC 2025 6:59PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईसीडीसी) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, श्री रजत कुमार सैनी ने एनएलडीएसएल के स्थापना दिवस समारोह में, कहा, “एनएलडीएसएल के अगले दशक में प्रवेश करते हुए यह संगठन विकसित भारत 2047 के व्यापक राष्ट्रीय दृष्टिकोण पर केंद्रित रहेगा, जिसका उद्देश्य अवसंरचना, कनेक्टिविटी एवं समग्र आपूर्ति-श्रृंखला दक्षता को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल आधार को मजबूत करना है।”

पिछले एक दशक से, एनएलडीएसएल परिचालन, मूल्य श्रृंखलाओं में डेटा आदान-प्रदान को सुगम बनाने के उद्देश्य से डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना प्लेटफार्मों के विकास एवं संचालन का कार्य कर रहा है। ये पहलें परिचालन क्षेत्र में पारदर्शिता, दक्षता एवं डेटा-आधारित निर्णय लेने में सहायक हैं और एनआईसीडीसी के औद्योगिक एवं आर्थिक अवसंरचना को सक्षम बनाने के अनुरूप हैं, विशेष रूप से बढ़ते व्यापार, विनिर्माण एवं बहुस्तरीय परिवहन गतिविधियों के लिए।

एनएलडीएसएल ने सरकारी एजेंसियों एवं उद्योग जगत के प्रतिभागियों के उपयोग के लिए मानक-आधारित प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्मों को तैनात किया है। प्रमुख प्लेटफॉर्मों में परिचालन डेटा बैंक (एलडीबी) और यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (यूएलआईपी) शामिल हैं, जो कंटेनर ट्रैकिंग, एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) आधारित डेटा आदान-प्रदान, विश्लेषण तथा बंदरगाहों, टर्मिनलों, रेल, सड़क एवं अन्य परिचालन में संपूर्ण स्थिति की जानकारी प्रदान करते हैं।

लॉजिस्टिक्स डेटा बैंक एक एकल-खिड़की कंटेनर परिचालन दृश्य प्रणाली के रूप में कार्य करता है, जो कंटेनर नंबरों के माध्यम से ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करता है। यह प्लेटफॉर्म वर्तमान में भारत के शतप्रतिशत आयात-निर्यात कंटेनर की मात्रा को कवर करता है और देश के सभी कंटेनर हैंडलिंग पोर्ट टर्मिनलों पर कार्यरत है। 2016 में अपनी स्थापना के बाद से, एलडीबी ने 91 मिलियन से अधिक आयात-निर्यात कंटेनरों को सुविधा प्रदान किया है।

राष्ट्रीय परिचालन नीति के अंतर्गत विकसित एकीकृत लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (यूलिप) सरकारी प्रणालियों एवं उद्योग जगत के प्रतिभागियों के बीच सुरक्षित और मानकीकृत एपीआईI-आधारित डेटा आदान-प्रदान को सक्षम बनाता है। यूलिप ने 11 मंत्रालयों की 44 प्रणालियों को एकीकृत किया है, यह 2,000 से अधिक डेटा क्षेत्रों को कवर करने वाले 136 एपीआईI तक पहुंच प्रदान करता है और इसमें 225 करोड़ से अधिक एपीआई लेनदेन दर्ज हैं।

एनएलडीएसएल ने ट्रैक योर ट्रांसपोर्ट, ट्रांसपोर्ट प्रबंधन प्रणाली एवं कोयला शक्ति जैसे भारत के स्मार्ट कोल एनालिटिक्स डैशबोर्ड जैसे डिजिटल समाधानों को विकसित एवं समर्थित किया है, जिनका उपयोग सरकार द्वारा परिचालन एवं आपूर्ति श्रृंखला संचालन की निगरानी एवं प्रबंधन के लिए किया जाता है।

एनएलडीएसएल के संदर्भ में

इसकी स्थापना 30 दिसंबर, 2015 को हुई थी, जिसका प्राथमिक उद्देश्य भारतीय परिचालन क्षेत्र में दक्षता बढ़ाने के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है। एनआईसीडीसी लॉजिस्टिक्स डेटा सर्विसेज़ लिमिटेड (एनएलडीएसएल) राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईसीडीसी) की परिचालन डिजिटल एनं डेटा शाखा है, जो राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास और कार्यान्वयन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) के मार्गदर्शन एवं समर्थन में काम करती है, जो परिचालन एवं औद्योगिक अवसंरचना में तकनीक-सक्षम सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार के संस्थागत संरचना का प्रतिनिधित्व करती है। यह भारत सरकार के एनआईसीडीआईटी और जापानी आईटी एनईसी कॉर्पोरेशन का एक संयुक्त उद्यम है।

****

पीके/केसी/एके/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2210310) आगंतुक पटल : 68
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu