प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने सुभाषितम साझा करते हुए बल देकर कहा कि जीवन का लक्ष्य किस प्रकार सद्गुणों से परिपूर्ण होना है

प्रविष्टि तिथि: 01 JAN 2026 8:12AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने नव वर्ष 2026 के आगमन पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

श्री मोदी ने सुभाषितम के माध्यम से रेखांकित किया कि जीवन का लक्ष्य ज्ञान, वैराग्य, धन, वीरता, शक्ति, सामर्थ्य, स्मृति, स्वतंत्रता, कौशल, प्रतिभा, धैर्य और कोमलता जैसे गुणों से परिपूर्ण होना है।

प्रधानमंत्री ने प्राचीन ज्ञान को संदर्भित करते हुए कहा:

2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए। सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।

ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः।

स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च ॥

***

पीके/केसी/एसकेजे/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2210370) आगंतुक पटल : 495
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Bengali-TR , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam