प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने प्रेरणादायी साइक्लिंग उपलब्धि के लिए श्री एस. सुरेश कुमार जी को बधाई दी
प्रविष्टि तिथि:
01 JAN 2026 10:01PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज श्री एस. सुरेश कुमार जी की उस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की, जिसके अंतर्गत उन्होंने बेंगलुरु से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण की।
श्री मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल सराहनीय और प्रेरणादायी है, बल्कि श्री सुरेश कुमार जी के दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस का प्रमाण भी है, विशेषकर इस तथ्य को देखते हुए कि उन्होंने गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने के उपरांत यह उपलब्धि हासिल की।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि ऐसे प्रयास समाज के व्यापक वर्ग के लिए फिटनेस और दृढ़-संकल्प का महत्वपूर्ण संदेश देते हैं।
प्रधानमंत्री ने श्री सुरेश कुमार जी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और इस प्रयास के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उस साहस और दृढ़ता की सराहना की, जिसके बल पर यह यात्रा संभव हो सकी।
एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा:
“श्री एस. सुरेश कुमार जी द्वारा बेंगलुरु से कन्याकुमारी तक की गई साइकिल यात्रा सराहनीय और प्रेरणादायी है। यह तथ्य कि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की, उनके दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस को उजागर करता है। यह फिटनेस का भी एक महत्वपूर्ण संदेश देता है।
उनसे बातचीत की और इस प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी।”
@nimmasuresh
https://timesofindia.indiatimes.com/city/bengaluru/age-illness-no-bar-at-70-bengaluru-legislator-pedals-702km-to-kanyakumari-in-five-days/articleshow/126258645.cms#
“ಬೆಂಗಳೂರಿನಿಂದ ಕನ್ಯಾಕುಮಾರಿಯವರೆಗೆ ಸೈಕಲ್ ಸವಾರಿ ಕೈಗೊಂಡ ಶ್ರೀ ಎಸ್. ಸುರೇಶ್ ಕುಮಾರ್ ಅವರ ಸಾಧನೆ ಶ್ಲಾಘನೀಯ ಮತ್ತು ಸ್ಫೂರ್ತಿದಾಯಕವಾಗಿದೆ. ಆರೋಗ್ಯದ ಹಿನ್ನಡೆಗಳನ್ನು ಮೆಟ್ಟಿ ನಿಂತು ಅವರು ಈ ಸಾಧನೆ ಮಾಡಿರುವುದು ಅವರ ದೃಢ ನಿರ್ಧಾರ ಮತ್ತು ಅಚಲ ಮನೋಭಾವವನ್ನು ಎತ್ತಿ ತೋರಿಸುತ್ತದೆ. ಇದು ಫಿಟ್ನೆಸ್ ಕುರಿತು ಪ್ರಮುಖ ಸಂದೇಶವನ್ನೂ ನೀಡುತ್ತದೆ.
ಅವರೊಂದಿಗೆ ಮಾತನಾಡಿ, ಅವರ ಈ ಪ್ರಯತ್ನಕ್ಕೆ ಅಭಿನಂದನೆ ಸಲ್ಲಿಸಿದೆ.
@nimmasuresh
https://timesofindia.indiatimes.com/city/bengaluru/age-illness-no-bar-at-70-bengaluru-legislator-pedals-702km-to-kanyakumari-in-five-days/articleshow/126258645.cms#
***
पीके/केसी/पीके
(रिलीज़ आईडी: 2210680)
आगंतुक पटल : 392