प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति को प्रेरित करने वाला एक सुभाषितम साझा किया
प्रविष्टि तिथि:
02 JAN 2026 9:43AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में हर व्यक्ति अपने प्रयासों में सफलता हासिल करे।
श्री मोदी ने कहा कि दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से नए साल में लिए गए संकल्पों को पूरा किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि यह शाश्वत ज्ञान हमें जागने, जागरूक रहने और कल्याणकारी कार्यों में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित तो करता ही है, साथ ही साथ भविष्य की कल्पना करते समय हमारे मन को दृढ़ और निडर बनाए रखने के लिए भी प्रेरित करता है।
श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संस्कृत श्लोक के माध्यम से प्रेरणा का संदेश साझा करते हुए कहा:
“मेरी कामना है कि आने वाले समय में आपको अपने हर प्रयास में सफलता मिले। दृढ़संकल्प और इच्छाशक्ति से नए साल में आपके संकल्प की सिद्धि हो।
उत्थातव्यं जागृतव्यं योक्तव्यं भूतिकर्मसु।
भविष्यतीत्येव मनः कृत्वा सततमव्यथैः।।”
***
पीके/केसी/बीयू/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2210714)
आगंतुक पटल : 366
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Manipuri
,
Bengali
,
Bengali-TR
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam