प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद पुष्प प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इसे रचनात्मकता, स्थिरता और सामुदायिक भावना का उत्सव बताया

प्रविष्टि तिथि: 02 JAN 2026 3:45PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रचनात्मकता, स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को साथ लाने में अहमदाबाद पुष्प प्रदर्शनी की उल्लेखनीय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शहर की जीवंत भावना और प्रकृति के प्रति अटूट प्रेम को सुंदर तरीके से प्रदर्शित करता है।

प्रधानमंत्री ने शो के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि किस प्रकार यह प्रदर्शनी विगत वर्षों में अपने परिमाण और कल्पनाशीलता में विकसित हुई और अहमदाबाद की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यावरण चेतना का प्रतीक बन गई।

श्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट का उत्तर देते हुए कहा :

अहमदाबाद फ्लावर शो रचनात्मकता, स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को एक साथ लाता है, साथ ही शहर की जीवंत भावना और प्रकृति के प्रति प्रेम को खूबसूरती से प्रदर्शित करता है। यह भी सराहनीय है कि वर्षों से इस फ्लावर शो की भव्यता और कल्पनाशीलता कितनी बढ़ी है।

अहमदाबाद का फ्लावर शो हर किसी का मन मोह लेने वाला है! यह क्रिएटिविटी के साथ-साथ जन भागीदारी का अद्भुत उदाहरण है। इससे शहर की जीवंत भावना के साथ ही प्रकृति से उसका लगाव भी खूबसूरती से प्रदर्शित हो रहा है। यहां यह देखना भी उत्साह से भर देता है कि कैसे इस फ्लावर शो की भव्यता और कल्पनाशीलता हर साल निरंतर बढ़ती जा रही है। इस फ्लावर शो की कुछ आकर्षक तस्वीरें…”

****

पीके/केसी/एसकेजे/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2210802) आगंतुक पटल : 315
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Bengali-TR , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam