वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वस्त्र उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना:


सरकार ने नए आवेदन की समय सीमा 31 मार्च 2026 तक बढ़ाई

प्रविष्टि तिथि: 02 JAN 2026 5:23PM by PIB Delhi

केंद्र सरकार ने वस्त्र उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना -पीएलआई के तहत नए आवेदन की समय सीमा 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दी है।

अगस्त 2025 में आवेदन पोर्टल दोबारा खुलने के बाद मिली उत्‍साहजनक प्रतिक्रिया के बाद आवेदन समय में विस्तार किया गया है। इस योजना के तहत मानव निर्मित फाइबर (एमएमएफ) से बने परिधान, एमएमएफ कपड़े और तकनीकी वस्त्र सहित प्राथमिकता वाले कपड़ा क्षेत्र की कंपनियों द्वारा आवेदन किए गए हैं।

देश के वस्त्र क्षेत्र में निवेशकों के बढ़ते विश्वास को देखते हुए सरकार का यह निर्णय पात्र आवेदकों को अतिरिक्त समय देकर व्यापक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से की गई है। वस्त्र उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन पोर्टल https://pli.texmin.gov.in/ 31 मार्च, 2026 तक खुला रहेगा।


***

पीके/केसी/एकेवी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2210880) आगंतुक पटल : 428
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Malayalam