पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

2018-2025 की अवधि के दौरान, कोविड वाले साल 2020 को छोड़कर, दिल्ली में इस साल PM10 और PM2.5 की औसत सांद्रता का स्तर सबसे कम रहा

प्रविष्टि तिथि: 02 JAN 2026 7:55PM by PIB Delhi

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 2021 में अपनी स्थापना के बाद से, निर्देशों/सलाहों और आदेशों की एक श्रृंखला के माध्यम से, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में विभिन्न नीतिगत उपायों और जमीनी कार्रवाई की शुरुआत की है।

2018-2025 की अवधि के दौरान, कोविड वाले साल 2020 को छोड़कर, दिल्ली में कणीय पदार्थ (PM 10 और PM 2.5) की औसत सांद्रता 2025 में अब तक की सबसे कम दर्ज की गई, जिसमें वार्षिक औसत PM10 और PM2.5 सांद्रता क्रमशः 198 µg/m³ और 97 µg/m³ थी।

पीएम 10 और पीएम 2.5 की तुलनात्मक सांद्रता

31 दिसंबर 2025 तक दिल्ली में कणीय पदार्थ (PM10 और PM2.5) के दैनिक औसत उत्सर्जन/सांद्रता के तुलनात्मक मान इस प्रकार हैं:

 

वर्ष

दैनिक औसत पीएम10 (µgm/ )

दैनिक औसत पीएम 2.5 (µgm/ )

2018

242

114

2019

218

109

2020 *

181

95

2021

211

105

2022

211

98

2023

206

100

2024

212

105

2025

198

97

 

* कोविड वर्ष

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001P9IC.jpeg

 

इस प्रकार, कोविड से प्रभावित वर्ष 2020 को छोड़कर, वर्ष 2025 में पीएम 10 और पीएम 2.5 सांद्रता के औसत मान अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

जमीनी स्तर पर निरंतर प्रयासों और अल्प/मध्यम/दीर्घकालिक में ठोस परिणाम प्राप्त करने के लिए लक्षित नीतिगत पहलों के साथ, यह उम्मीद की जाती है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता परिदृश्य में साल दर साल धीरे-धीरे लेकिन उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

******

पीके/केसी/जीके/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2210960) आगंतुक पटल : 389
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu