प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने एक सुभाषितम साझा करते हुए कहा, ‘सच्ची शक्ति सामूहिक एकजुटता में निहित है’
प्रविष्टि तिथि:
05 JAN 2026 9:17AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत की शाश्वत संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सदियों से हुए अनगिनत हमलों के बावजूद इसकी सुदृढ़ता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सभ्यता की यात्रा देशवासियों की सामूहिक शक्ति के कारण ही कायम रही है, जिन्होंने अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा की है।
एक्स पर एक संस्कृत श्लोक का हवाला देते हुए, उन्होंने सामूहिक एकजुटता के गहरे अर्थ पर विचार किया:
“हमारी महान संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत अनगिनत हमलों की भी साक्षी रही है। यह देशवासियों की सामूहिक शक्ति ही है, जिसने हमारी सांस्कृतिक धरोहर को हमेशा अक्षुण्ण रखा है।
वनानि दहतो वह्नेः सखा भवति मारुतः।
स एव दीपनाशाय कृशे कस्यास्ति सौहृदम् ।।”
****
पीके/केसी/एके/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2211377)
आगंतुक पटल : 359
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Bengali-TR
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam