संचार मंत्रालय
संपन्न: डिजिटल एकीकरण के माध्यम से दूरसंचार विभाग के पेंशनभोगियों के लिए सरल बनी पेंशन सुविधा
प्रविष्टि तिथि:
05 JAN 2026 3:58PM by PIB Delhi
संपन्न (पेंशन के लेखांकन और प्रबंधन के लिए प्रणाली) दूरसंचार विभाग के पेंशनभोगियों के लिए एक एकीकृत, ऑनलाइन पेंशन प्रबंधन प्रणाली है, जो पेंशन को सीधे पेंशनभोगियों के बैंक खाते में संसाधित करने, स्वीकृत करने और वितरित करने के लिए एक साझा मंच तैयार करता है। यह ऑनलाइन शिकायत निवारण, डिजिटल प्रोफ़ाइल प्रबंधन और लेनदेन रिकॉर्ड भी प्रदान करता है, जो दूरसंचार पेंशनभोगियों के लिए पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाता है।

सरकार की डिजिटल गवर्नेंस और कागज रहित सेवाओं की विजन को आगे बढ़ाते हुए, ग्रेच्युटी भुगतान आदेश, पेंशन प्रमाण पत्र/ई-पीपीओ, पेंशन कम्यूटेशन भुगतान आदेश और फॉर्म 16 जैसे महत्वपूर्ण पेंशन संबंधी दस्तावेज अब डिजिलॉकर के माध्यम से उपलब्ध करा दिए गए हैं। यह एकीकरण पेंशनभोगियों को किसी भी समय और कहीं भी अपने आधिकारिक दस्तावेजों तक सुरक्षित पहुंच, उन्हें भंडारित करने और पुनर्प्राप्त करने में सक्षम बनाता है, जिससे अधिक सुविधा, प्रामाणिकता और अभिलेखों का दीर्घावधि डिजिटल परिरक्षण सुनिश्चित होता है।
संपन्न — “सम्पन्न जीवन, निश्चिंत जीवन”
*****
पीके/केसी/एचएन/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2211556)
आगंतुक पटल : 613