वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय बजट 2025-26 की घोषणा के पालन में, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों विभाग ने तीन साल की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) परियोजना पाइपलाइन बनाई है


PPP परियोजना पाइपलाइन में केंद्रीय अवसंरचना मंत्रालयों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 852 परियोजनाएं शामिल हैं, जिनकी संयुक्त कुल परियोजना लागत 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक है

प्रविष्टि तिथि: 06 JAN 2026 6:43PM by PIB Delhi

केंद्रीय बजट 2025-26 में की गई घोषणा के क्रियान्वयन के तहत, वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने तीन वर्षीय पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) पाइपलाइन संकलित की है।

इस पीपीपी पाइपलाइन में केंद्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्रालयों तथा राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 852 प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिनकी कुल अनुमानित परियोजना लागत 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

यह पाइपलाइन संभावित पीपीपी प्रोजेक्ट की समयपूर्व जानकारी उपलब्ध कराती है, जिससे निवेशकों , डेवलपर्स  और अन्य हितधारकों को बेहतर निवेश संबंधी निर्णय लेने में सहायता मिलती है।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर पाइपलाइन के बारे में जाएँ

https://www.pppinindia.gov.in/ppp-projects-pipeline

 

****

नाभ/कुमोना


(रिलीज़ आईडी: 2211844) आगंतुक पटल : 793
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi