भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने निप्पॉन स्टील कॉरपोरेशन द्वारा क्रोसाकी हरिमा कॉरपोरेशन के अधिग्रहण को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
06 JAN 2026 10:23PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने निप्पॉन स्टील कॉरपोरेशन द्वारा क्रोसाकी हरिमा कॉरपोरेशन के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन में निप्पॉन स्टील कॉरपोरेशन ( निप्पॉन स्टील ) द्वारा टेंडर ऑफर और संभावित स्क्वीज़ आउट (यदि लागू हो) के माध्यम से क्रोसाकी हरिमा कॉरपोरेशन (क्रोसाकी) की 53.4प्रतिशत शेयरधारिता का अधिग्रहण शामिल है ( प्रस्तावित संयोजन )। निप्पॉन स्टील के पास क्रोसाकी में पहले से ही 46.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है और तदनुसार प्रस्तावित संयोजन के अनुसार क्रोसाकी में निप्पॉन स्टील की शेयरधारिता 100 प्रतिशत हो जाएगी।
निप्पॉन स्टील जापान की एक इस्पात निर्माता कंपनी है। भारत में निप्पॉन स्टील ट्यूब और पाइप के निर्माण, ऑटोमोटिव कोल्ड रोल्ड स्टील शीट, क्रैंकशाफ्ट और ऑटो-पार्ट्स के प्रसंस्करण के व्यवसाय में लगी हुई है और विभिन्न उत्पादों का आयात और बिक्री भी करती है।
क्रॉसाकी जापान में स्थापित एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी है। भारत में क्रॉसाकी अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से अन्य बातों के अलावा लौह एवं इस्पात निर्माण, चूना, इस्पात, एल्युमीनियम, बिजली, सीमेंट, तांबा आदि उद्योगों के उत्पादों और सेवाओं के निर्माण या बिक्री में लगी हुई है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।
***
पीके/केसी/पीसी/ओपी
(रिलीज़ आईडी: 2212051)
आगंतुक पटल : 52