कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
मंत्री जयन्त चौधरी ने कौशल जागरूकता और युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए सीकर में कौशल रथ को हरी झंडी दिखाई
प्रविष्टि तिथि:
07 JAN 2026 6:24PM by PIB Delhi
भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने आज सीकर के ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान (जीएमएसएस) में वर्चुअल रूप से कौशल रथ पहल का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य जिले में युवाओं के लिए कौशल जागरूकता और रोज़गार से जुड़े प्रशिक्षण के अवसरों को बढ़ावा देना है। इस समारोह में कौशल रथ के जिला-व्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। साथ ही, कौशल इकोसिस्टम को मजबूत करने और विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित समुदायों की कौशल अवसरों तक पहुंच सुनिश्चित करने पर भारत सरकार के बढ़ते प्रयासों को भी रेखांकित किया गया।
कौशल रथ पहल एक प्रमुख कौशल जागरूकता और मोबिलाइजेशन कार्यक्रम है जिसे युवाओं के बीच व्यावसायिक प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। विशेष जनसंपर्क के माध्यम से, यह पहल सरकार समर्थित कौशल विकास योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करती है और प्रमाणित, उद्योग-संरेखित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नामांकन की सुविधा प्रदान करती है।
वर्चुअल रूप से इस पहल का उद्घाटन करते हुए कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने कहा, "भारत की विकास गाथा सिर्फ मेट्रो शहरों में ही नहीं, बल्कि सीकर जैसे जिलों में भी लिखी जाएगी। आज हमारा ध्यान जागरूकता से आकांक्षा और प्रशिक्षण से सार्थक कार्य की ओर बढ़ने पर हैं। कौशल रथ जैसी पहल स्थानीय स्तर पर निहित, विश्व स्तर पर प्रासंगिक कौशल के निर्माण की दिशा में बदलाव को दर्शाती है। जहां युवाओं को न केवल आज की नौकरियों के लिए बल्कि कल की विकसित होती अर्थव्यवस्था के अवसरों के लिए भी तैयार किया जाता है।"
इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, कौशल जागरूकता और गतिशीलता वाहन के रूप में सुसज्जित कौशल रथ अधिकतम पहुंच और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सीकर जिले के सभी ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर यात्रा करेगा। यह रथ रोजगार-उन्मुख पाठ्यक्रमों के बारे में जागरूकता फैलाकर, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों से उम्मीदवारों को संगठित करके और प्रमाणित कौशल कार्यक्रमों में एनरोलमेंट को बढ़ावा देकर इच्छुक युवाओं और प्रशिक्षण प्रदाताओं के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु के रूप में कार्य करेगा। जिले में, इस पहल के तहत एक वर्ष की अवधि में कुल 2,496 उम्मीदवारों को संगठित, प्रशिक्षित, मूल्यांकन और प्रमाणित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा, राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री चौधरी नारायण सिंह, जीएमएसएस के संरक्षक श्री चयन सिंह आर्य और जीएमएसएस के अध्यक्ष श्री झाबरमल सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति और हितधारक शामिल हुए।
उम्मीद है कि यह पहल जिले में युवाओं के लिए रोज़गार बढ़ाने, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और आजीविका के अवसरों का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। स्किल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय विज़न के अनुरूप, सीकर में कौशल रथ कौशल के अवसरों को समुदायों के करीब लाने और युवा भारतीयों को भविष्य के लिए तैयार कौशल के साथ सशक्त बनाने के एक केंद्रित प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है।




***
SH
(रिलीज़ आईडी: 2212155)
आगंतुक पटल : 252