वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीआरआई ने सीमा पार सोने की तस्करी करने वाले बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया; 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना और 2.9 करोड़ रुपये का नकद जब्त किया


डीआरआई ने दिल्ली और अगरतला में तलाशी की और दुबई व बांग्लादेश से चलने वाले सोने की तस्करी करने वाले एक इंटरनेशनल सुसंगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश किया

प्रविष्टि तिथि: 07 JAN 2026 6:36PM by PIB Delhi

सीमा पार तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने दिल्ली और अगरतला में तलाशी की और दुबई और बांग्लादेश से काम करने वाले एक बड़े इंटरनेशनल सोने की तस्करी करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 29 किलो से अधिक का विदेशी सोना और लगभग ₹2.90 करोड़ नकद जब्त किया गया।

विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, 6 जनवरी 2026 को, एक बड़े सिंडिकेट सदस्य को एक घरेलू लॉजिस्टिक्स वेयरहाउस से गिरफ्तार किया गया, जब वह अगरतला, त्रिपुरा से आई दो खेप की डिलीवरी ले रहा था। खेप की जांच करने पर 15 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना बरामद किया गया, जिस पर इंटरनेशनल रिफाइनरी के निशान थे, जिसकी कीमत लगभग ₹20.73 करोड़ है।

दिल्ली और अगरतला में कई जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाने पर अतिरिक्त 14.2 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना और ₹2.90 करोड़ नकद बरामद हुआ, जिसमें भारतीय और बांग्लादेशी मुद्रा शामिल थी।

इस तरह, सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कुल 29.2 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत लगभग ₹40 करोड़ है, और ₹2.9 करोड़ नकद जब्त किया गया है। इसके साथ ही, सिंडिकेट के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में पता चला है कि यह सिंडिकेट त्रिपुरा से भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते भारत में सोने की तस्करी कर रहा था, और उसके बाद दुबई, बांग्लादेश में बैठे हैंडलर्स और अगरतला में ज्वेलरी की दुकानें चलाने वाले लोकल ऑपरेटर की मिलीभगत से इसे घरेलू कार्गो सेवाओं के जरिए दिल्ली भेज रहा था।

अवैध सोने के पहुंच को रोककर, डीआरआई भारत की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता की रक्षा करना और एक निष्पक्ष और पारदर्शी व्यापार माहौल सुनिश्चित करना जारी रखे हुए है।

इस विषय पर आगे की जांच जारी है।

***

 

पीके/केसी/एमएम


(रिलीज़ आईडी: 2212196) आगंतुक पटल : 607
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Tamil , Telugu