प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत को आकार देने में युवाओं की भूमिका पर केन्द्रित एक लेख साझा किया

प्रविष्टि तिथि: 08 JAN 2026 2:06PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का एक लेख साझा किया जिसमें देश के निर्णायक क्षणों को आकार देने में भारत के युवाओं की स्थायी भूमिका पर जोर दिया गया है।

इस लेख में बताया गया है कि देश के युवाओं ने हमेशा राष्ट्र के निर्णायक क्षणों को आकार दिया है। इसमें विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद को एक ऐसे आंदोलन के रूप में वर्णित किया गया है जो देश के युवाओं से आगे बढ़कर नेतृत्व करने, राष्ट्रीय चुनौतियों का सामना करने और अपनी महत्वाकांक्षाओं को विकसित भारत के निर्माण की दिशा में निर्देशित करने का आह्वान करता है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लेख साझा करते हुए कहा;

"इस विचारोत्तेजक लेख में, केंद्रीय मंत्री डॉ. @mansukhmandviya ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत के युवाओं ने हमेशा देश के निर्णायक क्षणों को आकार दिया है।

मंत्री महोदय ने विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद को एक ऐसे आंदोलन के रूप में वर्णित किया है जो युवा भारतीयों से आगे बढ़कर नेतृत्व करने, राष्ट्रीय चुनौतियों का सामना करने और अपनी महत्वाकांक्षाओं को विकसित भारत के निर्माण की दिशा में निर्देशित करने का आह्वान करता है।"

****

पीके/केसी/एके/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 2212454) आगंतुक पटल : 221
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Bengali-TR , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam