खान मंत्रालय
गुजरात के गांधीनगर में 8-10 जनवरी तक राष्ट्रीय खनिज चिंतन शिविर-2026 का आयोजन
प्रविष्टि तिथि:
08 JAN 2026 3:45PM by PIB Delhi
खान मंत्रालय 8 से 10 जनवरी, 2026 तक गुजरात के गांधीनगर, में राष्ट्रीय खनिज चिंतन शिविर-2026 का आयोजन कर रहा है। इस चिंतन शिविर का उद्देश्य खनन क्षेत्र से संबंधित प्रमुख नियामक और विकासात्मक मुद्दों पर संरचित विचार-विमर्श करना और केंद्र-राज्य समन्वय को और मजबूत करना है।
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी 9 जनवरी को महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं प्रदर्शनी केंद्र में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे उपस्थित रहेंगे। विभिन्न राज्यों के खान मंत्री, केंद्र एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ और उद्योग जगत के हितधारक भी इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
राष्ट्रीय खनिज चिंतन शिविर-2026 खनिज मिशन पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन, उन्नत विनिर्माण और उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए आवश्यक और रणनीतिक खनिजों की घरेलू उपलब्धता को मजबूत करना है। राष्ट्रीय खनिज चिंतन शिविर-2026 के दौरान अन्वेषण प्रयासों को बढ़ाना, आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा, घरेलू प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन को प्रोत्साहित करना और दीर्घकालिक खनिज सुरक्षा को समर्थन देने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय में सुधार आदि पर चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रीय खनिज चिंतन शिविर-2026 में खनिज ब्लॉकों की खोज और नीलामी, टिकाऊ खनन पद्धतियों, उन्नत प्रौद्योगिकियों को अपनाने, खान सुरक्षा, व्यापार करने में सुगमता और खनिज क्षेत्र में मूल्यवर्धन को बढ़ावा देने पर चर्चा होंगी। इसके अलावा, आयात पर निर्भरता कम करने, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और खनन इकोसिस्टम को मजबूत करने पर विशेष बल दिया जाएगा।
राष्ट्रीय खनिज चिंतन शिविर-2026 केंद्र और राज्यों को सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने, प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप देश के खनन क्षेत्र के समग्र और सतत विकास के लिए एक समन्वित रोडमैप तैयार करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा।
****
पीके/केसी/जेके/एनजे
(रिलीज़ आईडी: 2212524)
आगंतुक पटल : 254