कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयन्त चौधरी ने पानीपत में अत्याधुनिक गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया;  महिलाओं के कौशल विकास और आवासीय सुविधाओं को मिलेगा बढ़ावा

प्रविष्टि तिथि: 08 JAN 2026 6:16PM by PIB Delhi

भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने आज राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला), पानीपत में एक नए और पूरी तरह से सुसज्जित गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। यह पहल उच्च गुणवत्ता वाले तकनीकी प्रशिक्षण तक बेहतर पहुंच तथा सुरक्षित और समावेशी आवासीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से युवा महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराती है।

डिज़ाइन किया गया नया गर्ल्स हॉस्टल, 2,758 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाया गया है और यह G+2 मंज़िला बिल्डिंग है। इसमें सुरक्षा, पहुँच और सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान दिया गया है, जिससे एनएसटीआई (महिला) पानीपत की आवासीय क्षमता काफी बढ़ गई है। हॉस्टल में कुल 59 कमरे हैं, जिसमें एक रिक्रिएशन रूम भी शामिल है। इसमें 50 आधुनिक ट्विन-शेयरिंग रहने की जगह, गेस्ट सुविधाएँ और कॉमन स्पेस हैं जो ट्रेनी को ऐसे माहौल में सीखने और रहने में मदद करते हैं जिससे ट्रेनी की एकेडमिक एक्सीलेंस और पर्सनल ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है। इंफ्रास्ट्रक्चर में एनर्जी-एफ़िशिएंट सिस्टम और आधुनिक सुविधाएँ शामिल हैं ताकि युवा महिलाओं को एक सुरक्षित और प्रेरणादायक कैंपस लाइफ मिल सके जो उन्हें टेक्निकल फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करे।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जयन्त चौधरी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जब युवा महिलाएं बिना किसी रुकावट के अपने सपनों को पूरा कर पाती हैं, तो भारत की विकास यात्रा और भी मज़बूत होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा हमेशा से ही ज़बरदस्त ऊर्जा, टैलेंट और खेल में बेहतरीन प्रदर्शन की धरती रही है, जहां के युवा लगातार देश का नाम रोशन करते आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि नया गर्ल्स हॉस्टल यह सुनिश्चित करेगा कि ज़्यादा से ज़्यादा युवा महिलाएं आत्मविश्वास के साथ हाई-स्किल करियर के रास्ते पर आगे बढ़ें और विकसित भारत में महत्वपूर्ण योगदान दें।

हाल ही में 1 जनवरी को भारत की राष्ट्रपति द्वारा घोषित SOAR (स्किलिंग फॉर AI रेडीनेस) - #SkillTheNation  चैलेंज का ज़िक्र करते हुए, श्री जयन्त चौधरी ने छात्रों और युवाओं से इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने,  एआई कोर्स करने और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इसमें भाग लेने के लिए नॉमिनेट करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज एआई  सीखने से सभी सेक्टरों में नए अवसरों के दरवाज़े खुलते हैं, जिससे हर सीखने वाला, चाहे उसका बैकग्राउंड कुछ भी हो, भविष्य के लिए तैयार होने और भारत के डिजिटल और आर्थिक बदलाव को आकार देने के लिए सशक्त बनता है।

इस नए हॉस्टल के बनने से, एनएसटीआई (महिला), पानीपत अब हाई-डिमांड ट्रेड में एडमिशन बढ़ाने और इंडस्ट्री पार्टनरशिप को मज़बूत करने के लिए बेहतर स्थिति में है, जिससे रोज़गार मिलेगा। यह नया हॉस्टल यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है कि हर युवा महिला जो उभरते हुए सेक्टर में मौके तलाश रही है, उसे सफल होने के लिए सही माहौल मिले, जिससे महिला-नेतृत्व वाले विकास के राष्ट्रीय विज़न को पूरा किया जा सके। गर्ल्स हॉस्टल की यह सुविधा पूरे राज्य से ज़्यादा से ज़्यादा ट्रेनी युवतियों को टेक्निकल और भविष्य के लिए तैयार स्किल्स सीखने के लिए प्रोत्साहित करेगी

इस समारोह में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) के आईएसडीएस, डिप्टी डारयेक्टर जनरल श्री सुनील कुमार गुप्ता, तथा आरडीएसडीई हरियाणा के रीजनल डायरेक्टर श्री सुशील कुमार अग्रवाल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारी, फैकल्टी के सदस्य, ट्रेनी एवं स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिससे यह आयोजन राज्य में महिलाओं की तकनीकी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एक सच्चे सामूहिक प्रयास का प्रतीक बना।

एनएसटीआई (महिला), पिछले कुछ सालों में पानीपत हरियाणा में महिलाओं की स्किलिंग के लिए एक मुख्य हब के रूप में उभरा है, जो ट्रेनीज़ को फैशन डिज़ाइन टेक्नोलॉजी, कॉस्मेटोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन और स्टेनोग्राफी जैसे ज़्यादा डिमांड वाले क्षेत्रों में इंडस्ट्री के हिसाब से स्किल्स सिखाता है। यह संस्थान प्रैक्टिकल लर्निंग, इंटर्नशिप और अच्छे प्लेसमेंट के नतीजों को सुनिश्चित करने के लिए इंडस्ट्री के साथ अपनी साझेदारी मज़बूत कर रहा है, जिससे सीखने वालों को संभावित और सस्टेनेबल करियर के मौके और एंटरप्रेन्योरशिप के रास्ते मिल सकें। इसने पीएम विश्वकर्मा और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी खास योजनाओं के तहत विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम के ज़रिए राष्ट्रीय प्रमुख पहलों को भी सक्रिय रूप से सपोर्ट किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि महिलाएं उभरते हुए सेक्टर्स में आजीविका के ज़्यादा अवसरों के लिए तैयार हैं। एनएसटीआई (महिला) पानीपत के पूर्व छात्रों ने असेसमेंट और प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे आत्मविश्वास से भरी, काबिल और भविष्य के लिए तैयार महिला प्रोफेशनल्स को विकसित करने में संस्थान की भूमिका मज़बूत हुई है, जो भारत की बढ़ती स्किल इकोनॉमी में योगदान दे रही हैं।

 

 

***

SH


(रिलीज़ आईडी: 2212551) आगंतुक पटल : 215
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu