WAVES BANNER 2025
सूचना और प्रसारण मंत्रालय

वेव्स बाज़ार ने सृजनात्मक पेशेवरों के लिए क्षमता निर्माण वार्षिक वेबिनार कार्यक्रम शुरू किया


वर्ष भर चलने वाले उद्योग वेबिनार, भारतीय सृजनकारों के ज्ञान बढ़ाने और उन्हें वैश्विक बाजार के लिए तैयार करने में सहायक होंगे

 प्रविष्टि तिथि: 08 JAN 2026 4:40PM |   Location: PIB Delhi

वेब्स बाज़ार अपनी सफल शुरुआत के बाद, अब उद्योग जगत के नेतृत्व में वेबिनार और मास्टरक्लास की सुनियोजित श्रृंखला द्वारा पूरे वर्ष चलने वाले सहभागिता केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। इसका उद्देश्य भारत के फिल्म, संगीत, एनिमेशन और गेमिंग क्षेत्रों में पेशेवर क्षमता बढ़ाना है।

नए शैक्षिक कार्यक्रम

आगामी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सृजनकारों, स्टूडियो और स्टार्टअप्स को उद्योग जगत के स्थापित पेशेवरों तक सीधी पहुंच प्रदान करना है। इसके निम्नलिखित प्रमुख केंद्रित क्षेत्र हैं:

  • व्यावहारिक सामग्री निर्माण: निर्माण और सृजनात्मक कार्यप्रवाह की जानकारी।
  • मुद्रीकरण और बौद्धिक संपदा: बौद्धिक संपदा और राजस्व सृजन की रणनीतियां।
  • वैश्विक पहुंच: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच बनाने के लिए बाजार की तैयारी और डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र।

इन अंतरसंवादात्मक ऑनलाइन सत्रों में प्रश्नोत्तर के विशेष खंड होंगे, जिससे स्वतंत्र पेशेवर और उद्यमी वास्तविक दुनिया के ज्ञान की जानकारी के लिए विशेषज्ञों के साथ सीधे जुड़ सकें।

भारत के फिल्म, संगीत, एनिमेशन और गेमिंग क्षेत्रों में पेशेवर क्षमता मजबूत करने का सक्रिय मंच बनाने के लिए, वेव्स बाज़ार पूरे साल उद्योग जगत के नेतृत्व में वेबिनार और मास्टरक्लास की एक सुनियोजित श्रृंखला आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम उद्योग जगत के स्थापित पेशेवरों के साथ सीधे संवाद द्वारा ज्ञान के आदान-प्रदान, वैश्विक बाजार की तैयारी और क्षेत्र-विशिष्ट जानकारी सुगम बनाने के लिए तैयार किया गया है।

वेबिनार कार्यक्रम, सृजनशील उद्यमिता, वैश्विक सहयोग और पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को समर्थन देने के वेव्स बाजार के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है।

प्रतिभागियों को संबंधित क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध कराकर, यह पहल सृजनात्मक और डिजिटल क्षेत्र में विचारपूर्ण निर्णय लेने में सहायता करती है। साथ ही, यह फिल्म, संगीत और गेमिंग क्षेत्रों में निरंतर और व्यवस्थित सहभागिता सक्षम बनाती है, जिससे सहयोग, क्षमतावर्धन और दीर्घकालिक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने को बढ़ावा मिलता है।

सत्रों के सफल समापन पर सभी प्रतिभागियों को वेव्स बाजार की ओर से सहभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

वेबिनार कार्यक्रम

वेव्स बाज़ार जनवरी 2026 में सृजनात्मक क्षेत्र में वैश्विक बाजार पहुंच और बौद्धिक संपदा पर केंद्रित दो उद्योग-नेतृत्व वेबिनार आयोजित करेगा।

अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्मकार गुनीत मोंगा 15 जनवरी को, 'भारत को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ले जाने' शीर्षक से फिल्म-केंद्रित एक सत्र का नेतृत्व करेंगी।

22 जनवरी को डिजिटल संगीत जगत में बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण पर संगीत क्षेत्र पर एक वेबिनार आयोजित किया जाएगा, जिसका नेतृत्व एआई-संचालित संगीत लाइसेंसिंग प्लेटफॉर्म हूपर के संस्थापक गौरव डागांवकर करेंगे।

वेव्स बाज़ार फरवरी 2026 में फिल्म, गेमिंग, एनिमेशन और प्लेटफॉर्म सक्षम बनाने से संबंधित विषयों पर ऑनलाइन सत्र आयोजित करेगा। इसमें पटकथा विकसित करने और कहानी कहने की कला, वैश्विक गेम प्रकाशकों की अपेक्षाएं, भारतीय पौराणिक कथाओं को वैश्विक दर्शकों के लिए प्रस्तुत करना, एनिमेशन में डिजाइन व्यवसाय और वेव्स बाज़ार पोर्टल और व्यूइंग रूम का उपयोग करना शामिल होगा।

वेव्स बाज़ार का मार्च 2026 का कार्यक्रम प्रमुख बाजार और विकास विषयों पर केंद्रित होगा। इन सत्रों में भारतीय गेमिंग परितंत्र में मुद्रीकरण, कठिन निवेश माहौल में वित्तपोषण की चुनौतियां, संगीत रॉयल्टी और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर डिजिटल वितरण और भारत में पीसी गेमिंग के पुनरुत्थान (फिर से उभारने) जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

ये सत्र व्यापक, वर्षभर चलने वाले ज्ञान कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जिसमें फिल्म, संगीत, गेमिंग और उभरते मीडिया क्षेत्र में बाजार पहुंच, मुद्रीकरण, प्रौद्योगिकी और वैश्विक सहयोग जैसे विषयों पर वेबिनार होगा।

केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा 27 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में आरंभ किया गया, वेव्स बाजार मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र का प्रमुख वैश्विक बाजार है।

यह प्लेटफॉर्म टेलीविजन, गेमिंग, विज्ञापन, एक्सटेंडेड रियलिटी और संबंधित क्षेत्रों के हितधारकों के लिए केंद्रीय प्लेटफॉर्म है। स्थापना के बाद से, इस प्लेटफॉर्म की कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां रही हैं:

इसमें-

  • 5,000 से अधिक पंजीकृत खरीदार और उतनी ही संख्या में विक्रेता शामिल हैं।
  • विभिन्न क्षेत्रों में इसकी 1,900 से अधिक सक्रिय परियोजनाएं चल रही हैं।

***

पीके/केसी/एकेवी/एसके


रिलीज़ आईडी: 2212576   |   Visitor Counter: 119

इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Marathi , Punjabi , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam