शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान आज काशी में सम्‍पन्‍न

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 6:30PM by PIB Delhi

चौथे काशी तमिल संगमम के अंतर्गत आयोजित ऐतिहासिक ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान (एसएवीई)  दल नौ दिवसीय यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर आज काशी पहुंचा। वाराणसी के आयुक्त श्री एस. राजलिंगम ने नमो घाट पर प्रतिभागियों का स्वागत किया।

 

अभियान यात्रा के दौरान ऋषि अगस्त्य से संबंधित मार्ग का अनुसरण कर लगभग 100 प्रतिभागियों ने तेनकासी से काशी तक 2,460 किलोमीटर की दूरी तय की।

गांवों, कस्बों और शहरों से गुज़रते हुए अभियान दल का विभिन्न समुदायों के लोगों ने गर्मजोशी और उत्साह से स्वागत किया। इस अभियान से सिद्ध चिकित्सा के प्रति जागरूकता भी बढ़ी, जिसमें इसके निवारक स्वास्थ्य देखभाल दृष्टिकोण और समग्र जीवन शैली को बल मिला।

***

पीके/केसी/एकेवी/एमपी


(रिलीज़ आईडी: 2212875) आगंतुक पटल : 11
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English