शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान दल आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले पहुंचा

प्रविष्टि तिथि: 05 DEC 2025 6:30PM by PIB Delhi

ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान दल आज काशी तमिल संगमम 4.0 के अंतर्गत चल रही अपनी सभ्यतागत यात्रा के हिस्से के रूप में आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में पहुंचा। जिला प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। कडप्पा के राजस्व विभाग के अधिकारी भी दल के स्वागत के लिए उपस्थित थे।

ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान काशी तमिल संगमम 4.0 की प्रमुख पहलों में से एक है। यह अभियान 2 दिसंबर तेनकासी से शुरू हुआ और 10 दिसंबर, 2025 को काशी में समाप्‍त होने वाला है।

ऐतिहासिक संबंधों को उजागर करने के साथ-साथ सेव (एसएवीई) पहल शास्त्रीय तमिल साहित्य, सिद्ध परंपराओं और साझा आध्यात्मिक विरासत के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देती है। यह अभियान विभिन्न क्षेत्रों में समुदायों के साथ निरंतर संवाद स्‍थापित कर रहा है, जिससे सांस्कृतिक एकता की भावना सुदृढ़ होती है और भारत की समृद्ध व विविध विरासत को बल मिलता है।

*****

पीके/केसी/आईएम/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2212959) आगंतुक पटल : 10
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English