इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इस्पात मंत्रालय ने ‘भारत स्टील अवार्ड्स-2026’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए

प्रविष्टि तिथि: 09 JAN 2026 6:40PM by PIB Delhi

केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने इस्पात क्षेत्र के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुकरणीय प्रदर्शन और महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से  "भारत स्टील अवार्ड्स-2026" नामक एक नई पुरस्कार योजना शुरू की है।

ये पुरस्कार निम्नलिखित सात श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे-

  1. दक्षता पुरस्कार (कंपनी)
  2. निर्यात पुरस्कार (कंपनी)
  3. सततता पुरस्कार (कंपनी)
  4. स्वदेशीकरण पुरस्कार (टीम)
  5. अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से नवाचार पुरस्कार (टीम)
  6. सुरक्षा पुरस्कार (कंपनी और टीम)
  7. इस्पात क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए पुरस्कार (व्यक्तिगत)

आवेदन इस्पात मंत्रालय के पुरस्कार पोर्टल https://awards.steel.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। भारत स्टील अवार्डस से संबंधित पात्रता मानदंड तथा अन्य नियम एवं शर्तों से जुड़े निर्देश इसी पोर्टल उपलब्ध हैं, जिन्हें गृह मंत्रालय के पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in ) के माध्यम से भी देखा जा सकता है।

आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 9 जनवरी, 2026 से प्रारंभ हो चुकी है।

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी, 2026  है।

***
 

पीके/केसी/आईएम/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2213027) आगंतुक पटल : 199
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu