प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने सोमनाथ की अपनी यात्रा की झलकियां साझा की
प्रविष्टि तिथि:
10 JAN 2026 11:00PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के सोमनाथ यात्रा की कुछ झलकियां साझा की।
श्री मोदी ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा:
‘‘सोमनाथ में आकर धन्य महसूस कर रहा हूं। यह हमारे सभ्यतागत साहस का गौरवशाली प्रतीक है।
यह यात्रा #सोमनाथस्वाभिमानपर्व के दौरान हो रही है, जब पूरा देश 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के एक हजार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एकजुट हुआ है।
लोगों के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं।’’
“जय सोमनाथ!
आज का स्वागत बहुत विशेष था।”
“आज शाम सोमनाथ में, मैंने श्री सोमनाथ न्यास की एक बैठक की अध्यक्षता की। हमने मंदिर परिसर में बुनियादी ढांचे के उन्नयन से संबंधित विभिन्न पहलुओं और सोमनाथ की तीर्थयात्रा को और भी यादगार बनाने के तरीकों की समीक्षा की।”
“ॐ हमारे वेदों का, शास्त्रों का, पुराणों का, उपनिषदों और वेदांत का सार है।
ॐ ही ध्यान का मूल है, और योग का आधार है।
ॐ ही साधना में साध्य है।
ॐ ही शब्द ब्रह्म का स्वरूप है।
ॐ से ही हमारे मंत्र प्रारंभ एवं पूर्ण होते हैं।
आज सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में 1000 सेकंड्स तक ओंकार नाद के सामूहिक उच्चार का सौभाग्य मिला। उसकी ऊर्जा से अंतर्मन स्पंदित और आनंदित हो रहा है।
ॐ तत् सत्!!”
“सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला। इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया। सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का संदेश दे रहा है।”
***
पीके/केसी/पीपी/वीके
(रिलीज़ आईडी: 2213373)
आगंतुक पटल : 187
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Manipuri
,
Bengali
,
Bengali-TR
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Kannada
,
Malayalam