युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को ‘मेक इन इंडिया इन स्‍पोर्ट्स और ‘इंटरनेशनल रिलेशंस’ समितियां गठित करने की सलाह दी


इन समितियों का गठन भारत की वैश्विक खेल सहभागिता और खेल कूटनीति को सुदृढ़ करेगा, साथ ही आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप खेलों में स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ावा देगा

​​​​​​​राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लिए 30 दिनों के भीतर और ‘मेक इन इंडिया इन स्‍पोर्ट्स' के लिए 60 दिनों के भीतर उपयुक्त कार्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ समितियों का गठन करने और उनके विवरण मंत्रालय को सूचित करने की सलाह दी गई

प्रविष्टि तिथि: 13 JAN 2026 10:32AM by PIB Delhi

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को अपने संबंधित संगठनों के भीतर अंतरराष्ट्रीय संबंध और ‘मेक इन इंडिया इन स्‍पोर्ट्स' पर समर्पित समितियां गठित करने की सलाह दी है।

खेलों में भारत की अंतरराष्ट्रीय संलग्नता को मजबूत करने के उद्देश्य से, अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति संबंधित अंतरराष्ट्रीय संघों (आईएफ) और महाद्वीपीय संघों (सीएफ) में हो रहे घटनाक्रमों की निगरानी करेगी, जिनमें प्रतिस्पर्धा नियमों और संरचनाओं, शासन ढांचों, चुनावों और एथलीट-केंद्रित कार्यक्रमों में बदलाव शामिल हैं।

समिति मध्यम अवधि की एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग योजना भी तैयार करेगी, जिसमें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौता ज्ञापन, संयुक्त प्रशिक्षण शिविर, आदान-प्रदान कार्यक्रम, ज्ञान-साझाकरण पहल और भारत में अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के अवसर शामिल होंगे।

यह सुनिश्चित करेगी कि सभी अंतर्राष्ट्रीय सहभागिताएं भारत सरकार की नीतियों, ओलंपिक चार्टर और अंतरराष्ट्रीय महासंघों (आईएफ) के क़ानूनों के साथ संयोजित हों तथा सुशासन, डोपिंग-रोधी अनुपालन और एथलीट सुरक्षा के सिद्धांतों का पालन करें।

समिति भारतीय एथलीटों के लिए सर्वोत्तम श्रेणी के प्रशिक्षण अवसर और खेल विज्ञान सहायता सुरक्षित करने के लिए अपने समकक्ष राष्ट्रीय महासंघों और प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खेल अनुसंधान और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग को और सुदृढ़ करेगी।

यह अंतर्राष्ट्रीय संघों और संबंधित निकायों के साथ भी समन्वय करेगी ताकि निविदा प्रक्रियाओं में समय पर भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और भारत में अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी के सभी प्रस्तावों को जानकारी के लिए और, जहां आवश्यक हो, विद्यमान दिशानिर्देशों के तहत पूर्व परामर्श या मंजूरी के लिए मंत्रालय के साथ अग्रिम रूप से साझा किया जा सके।

मेक इन इंडिया इन स्पोर्ट्स समिति भारतीय निर्माताओं, स्टार्टअप्स, अनुसंधान संस्थानों और परीक्षण तथा मानकीकरण निकायों के साथ जुड़ने के लिए उत्‍तरदायी होगी, ताकि संबंधित खेल में उत्पाद विकास, परीक्षण और प्रमाणन की सुविधा प्रदान की जा सके। इससे मेक इन इंडिया के तहत परिकल्पित घरेलू खेल निर्माण इकोसिस्‍टम को बढ़ावा मिलेगा।

समिति स्वदेशी समाधानों को अपनाने पर आवधिक रिपोर्ट भी तैयार करेगी, जिसमें मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के प्रति योगदान के विशिष्ट संदर्भ के साथ, राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) के भीतर विचार के लिए प्रगति, सामने आईं बाधाओं और अनुशंसाओं पर प्रकाश डाला जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लिए:

समिति में महासंघ के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच तथा वैश्विक खेल प्रशासन और कूटनीति में सिद्ध अनुभव रखने वाले विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे। समिति की संरचना और इसके कार्य-संदर्भ सहित इसका पूरा विवरण इस परामर्श के जारी होने के 30 दिनों के भीतर मंत्रालय को प्रेषित किया जा सकता है।

‘मेक इन इंडिया इन स्‍पोर्ट्स' के लिए

समिति में फेडरेशन के वरिष्ठ सदस्य, तकनीकी विशेषज्ञ, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एथलीट, और खेल उपकरण या प्रौद्योगिकी, विनिर्माण या मानकों के अनुभव वाले कम से कम एक सदस्य शामिल होंगे। समिति का विवरण, इसकी संरचना सहित, इस परामर्श के जारी होने के 60 दिनों के भीतर मंत्रालय को सूचित किया जाएगा।

***

पीके/केसी/एसकेजे/एमपी


(रिलीज़ आईडी: 2214053) आगंतुक पटल : 236
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati , Tamil , Kannada , Malayalam