लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का 28 वां सम्मेलन (सीएसपीओसी), नई दिल्ली, 14-16 जनवरी 2026

प्रविष्टि तिथि: 12 JAN 2026 6:15PM by PIB Delhi

नई दिल्ली, 12 जनवरी 2026: भारत की संसद 14 से 16 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) की मेजबानी कर रही है।

भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 जनवरी 2026 को प्रातः 10:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में इस सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए सहमति प्रदान की है।

माननीय प्रधानमंत्री ने इससे पहले अक्तूबर 2023 में भारत की संसद द्वारा आयोजित अंतर-संसदीय सम्मेलन, जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्षों के 9वें शिखर सम्मेलन (पी 20) का भी उद्घाटन किया था।

लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला इस सम्मेलन के अध्यक्ष (Chairperson) हैं।

सीएसपीओसी का परिचय

राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (CSPOC) की शुरुआत वर्ष 1969 में कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के तत्कालीन स्पीकर, माननीय लुसिएन लैमूरू की पहल पर हुई थी ।

सीएसपीओसी के स्थापना काल से ही कनाडा सम्मेलन के कार्यों के संचालन के लिए सचिवालय की सुविधा प्रदान करता आ रहा है।

सीएसपीओसी में राष्ट्रमंडल के 53 संप्रभु देशों की राष्ट्रीय संसदों के अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी शामिल हैं (सूची संलग्न)।

सीएसपीओसी एक स्वतंत्र ग्रुप है और इसका राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA), राष्ट्रमंडल सचिवालय अथवा कॉमनवेल्थ हेडस ऑफ गवर्नमेंट  (CHOGM) से कोई औपचारिक संबंध नहीं है। तथापि, इसकी सदस्यता राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के समान ही है।

सम्मेलन के उद्देश्य

इस सम्मेलन के घोषित उद्देश्य निम्नानुसार हैं:

संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों द्वारा निष्पक्षता और न्यायसंगतता  को बनाए रखना, प्रोत्साहित करना और सुदृढ़ करना।
संसदीय लोकतंत्र के विभिन्न स्वरूपों की जानकारी को बढ़ावा देना।
संसदीय संस्थाओं का विकास करना।

सीएसपीओसी के अन्तर्गत  दो साल में एक बार पूर्ण सम्मेलन आयोजित किया जाता है जिसमें सभी सदस्य देश शामिल होते हैं । पूर्ण सम्मेलन आमतौर पर जनवरी के प्रारंभ में होता है और बीच के साल में इसकी  स्थायी समिति की बैठक आयोजित की जाती है।

भारत में 28 वें सीएसपीओसी की मेजबानी का निर्णय

भारत में 28वें सीएसपीओसी की मेजबानी का निर्णय विदेश मंत्रालय (MEA) से परामर्श से 5–9 जनवरी 2020 को ओटावा में आयोजित 25वें CSPOC के दौरान लिया गया था। इस सम्मेलन में भारत का संसदीय शिष्टमंडल (IPD) लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के नेतृत्व में शामिल हुआ था।

इससे पहले 27वां सीएसपीओसी 4–6 जनवरी 2024 को कंपाला, युगांडा में आयोजित हुआ था। 27 वें सम्मेलन  के समापन के अवसर पर उस समय सम्मेलन में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे राज्य सभा के माननीय उपसभापति, श्री हरिवंश ने 2026 में भारत में होने वाले 28वें CSPOC की मेजबानी का दायित्व युगांडा से ग्रहण किया।

28 वें सीएसपीओसी का कार्यक्रम

  1. स्थायी समिति की बैठक – 14 जनवरी 2026

स्थायी समिति सीएसपीओसी की गतिविधियों की निगरानी करती है। इसमें 15 सदस्य होते हैं तथा 5 सदस्यों की उपस्थिति से कोरम पूरा होता है।

28वें सीएसपीओसी का अध्यक्ष होने के नाते  माननीय लोक सभा अध्यक्ष 14 जनवरी 2026 को दिल्ली स्थित लाल किले के संगीति  सम्मेलन कक्ष में सायं 7:30 बजे स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बैठक से पहले स्थायी समिति के सदस्यों और उस समय तक दिल्ली पहुंच चुके अन्य अध्यक्षों/पीठासीन अधिकारियों (लगभग 40) के लिए लाल किले का भ्रमण आयोजित किया जाएगा।

प्रतिनिधियों के लिए लाल किले में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है।

स्थायी समिति की बैठक के बाद माननीय लोक सभा अध्यक्ष लाल किले के परिसर में प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।

28 वें सीएसपीओसी का उद्घाटन – 15 जनवरी 2026

28वें CSPOC का उद्घाटन समारोह 15 जनवरी 2026 को प्रातः 10:30 बजे संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया जाएगा।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे तथा मुख्य भाषण (Keynote Address) देंगे। उद्घाटन समारोह के बाद माननीय प्रधानमंत्री राष्ट्रमंडल एवं स्वायत्त संसदों के अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों से अनौपचारिक संवाद करेंगे तथा उनके साथ सामूहिक फोटो लिया जाएगा।

सम्मेलन के विषय

चार कार्यशाला सत्रों के विषय

  • संसद में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग: नवाचार, निगरानी और अनुकूलन में संतुलन स्थापित करना।
  • सोशल मीडिया और सांसदों पर इसका प्रभाव,
  • संसद के प्रति जन सामान्य की समझ बढ़ाने और मतदान के बाद भी नागरिकों की  भागीदारी बढ़ाने के लिए नवीन रणनीतियाँ।, तथा
  • संसद सदस्यों और संसदीय कर्मियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण।

15 जनवरी 2026 को पहले दो विषयों पर चर्चा होगी।
16 जनवरी 2026 को शेष दो विषयों पर चर्चा होगी।

विशेष पूर्ण अधिवेशन का विषय

  • लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाए रखने में अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों की भूमिका।

लोक सभा अध्यक्ष 15 और 16 जनवरी 2026 को पूर्णाधिवेशनों की अध्यक्षता करने के अलावा लाइटनिंग राउंड, विशेष पूर्णाधिवेशन एवं समापन पूर्णाधिवेशन की भी अध्यक्षता करेंगे।
वे विशेष पूर्णाधिवेशन के विषय पर मुख्य भाषण भी देंगे।

भारत में इससे पहले आयोजित किए गए सीएसपीओसी सम्मेलन

भारत की संसद अब तक तीन बार CSPOC की मेजबानी कर चुकी है:

दूसरा CSPOC – नई दिल्ली, 1971
आठवाँ CSPOC – नई दिल्ली, 6–8 जनवरी 1986
बीसवां CSPOC – नई दिल्ली, 4–8 जनवरी 2010 (विज्ञान भवन)

2010 में आयोजित CSPOC का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया था और उन्होंने मुख्य भाषण ( keynote address) भी दिया था।

प्रतिनिधियों का स्वागत

राष्ट्रमंडल और स्वायत्त संसदों के अध्यक्षों, पीठासीन अधिकारियों तथा उनके साथ आए प्रतिनिधियों के स्वागत हेतु व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

दिल्ली आगमन पर उन्हें अतिथि देवो भवः की भावना के अनुरूप उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा।

सीएसपीओसी के चेयरपर्सन

प्रत्येक सम्मेलन के समापन पर, अगला सम्मेलन जिस देश में आयोजित होना होता है, उस देश के अध्यक्ष/पीठासीन अधिकारी सीएसपीओसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष बनते हैं।

इसी क्रम में, जनवरी 2024 में युगांडा में आयोजित 27वें सीएसपीओसी के समापन के बाद से लोक सभा अध्यक्ष सीएसपीओसी के अध्यक्ष बने ।

16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में 28वें सीएसपीओसी के समापन पर लोक सभा अध्यक्ष यह दायित्व यूके हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर, राइट ऑनरेबल सर लिंडसे होयल को सौंपेंगे।

सीएसपीओसी के प्रतिभागी

सीएसपीओसी में राष्ट्रमंडल के 53 देशों की संसदों के अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी भाग लेते हैं।

इनमें 23 द्विसदनीय संसदें  और 30 एकसदनीय संसदें शामिल हैं

अध्यक्षों/पीठासीन अधिकारियों की कुल संख्या – 76

क्लर्कों/महासचिवों की कुल संख्या – 71

अन्य प्रतिभागियों में सामान्यतः 14 अर्ध-स्वायत्त संसदों के पीठासीन अधिकारी, कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (CPA) के महासचिव तथा उनके साथ आने वाले अधिकारी शामिल होते हैं। वे 14 अर्ध-स्वायत्त संसदें, जिन्हें प्रत्येक CSPOC में नियमित रूप से पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया जाता है, इस प्रकार हैं: एल्डरनी, एंग्विला, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, केमैन आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, फॉकलैंड आइलैंड्स, जिब्राल्टर, ग्वेर्नसी, आइल ऑफ मैन, जर्सी, मोंटसेराट, नीयू, सेंट हेलेना (दक्षिण अटलांटिक) तथा टर्क्स एंड कैकोस।

लोक सभा अध्यक्ष ने जनवरी 2025 में गर्नसी में सीएसपीओसी की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता की

28वें सीएसपीओसी के मेजबान के रूप में लोक सभा अध्यक्ष को 10 जनवरी 2025 को गर्नसी में आयोजित सीएसपीओसी की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता करने का सम्मान प्राप्त हुआ।

इस बैठक का उद्देश्य जनवरी 2026 में भारत में आयोजित होने वाले 28वें सीएसपीओसी की तिथियों तथा कार्यसूची विषयों को अंतिम रूप देना था।

28 वें सीएसपीओसी की तिथिया

सीएसपीओसी को जनवरी माह में आयोजित करने की परंपरा के अनुरूप, भारत की संसद द्वारा 28वां सीएसपीओसी 14 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है।

28वें सीएसपीओसी का उद्घाटन समारोह गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

सम्मेलन में व्यापक रूप से निम्नलिखित बैठकें होंगी:

पहला दिन  – प्रतिनिधियों का आगमन और स्थायी समिति की बैठक (15 पीठासीन अधिकारी शामिल होंगे ), बुधवार, 14 जनवरी 2026

दूसरा दिन  – उद्घाटन समारोह, उसके बाद कार्यशाला विषय A और B के लिए पूर्ण अधिवेशन , विषय A एवं B पर समानांतर कार्यशाला सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लोक सभा अध्यक्ष द्वारा आगंतुक अध्यक्षों, पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य आमंत्रित अतिथियों के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन होगा, गुरुवार, 15 जनवरी 2026

तीसरा दिन  – कार्यशाला विषय C और D के लिए पूर्ण अधिवेशन , विषय C और D पर समानांतर कार्यशाला सत्र, भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा आयोजित दोपहर का भोजन, लाइटनिंग राउंड, विशेष पूर्ण अधिवेशन तथा समापन पूर्ण  अधिवेशन , शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

चौथा और पाँचवा दिन  – सम्मेलन के बाद जयपुर भ्रमण, 17–18 जनवरी 2026

• 18 जनवरी 2026 को दिल्ली वापसी एवं प्रतिनिधिमंडलों का अपने-अपने देशों के लिए प्रस्थान।

28 वें सीएसपीओसी का स्थान

  • संसद भवन परिसर, नई दिल्ली।
  • उद्घाटन समारोह और पूर्ण अधिवेशन का आयोजन संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में किया जाएगा ।
  • कार्यशाला सत्र संविधान सदन के लोक सभा कक्ष, राज्य सभा कक्ष एवं चैंबर ऑफ प्रिंसेज़ में आयोजित किए जाएंगे।
  • 14 जनवरी को CSPOC की स्थायी समिति की बैठक दिल्ली स्थित लाल किले के परिसर में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद रात्रिभोज होगा। बैठक से पहले स्थायी समिति के सदस्य अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों तथा उस समय तक दिल्ली पहुंच चुके अन्य प्रतिनिधियों के लिए लाल किले का भ्रमण तथा लाइट एंड साउंड कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

28 वें सीएसपीओसी में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि

माननीय डॉ. तुलिया ऐक्सन, प्रेसीडेंट, अंतर-संसदीय संघ (IPU)

माननीय डॉ. क्रिस्टोफर कलिला, चेयरपर्सन, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ  (CPA)

सम्मेलन के बाद जयपुर भ्रमण

सीएसपीओसी की परंपरा के अनुरूप, 17–18 जनवरी 2026 को आगंतुक प्रतिनिधियों के लिए जयपुर का सम्मेलन के बाद भ्रमण आयोजित किया जाएगा।

लोक सभा अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार के सहयोग से प्रतिनिधियों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं।

प्रतिनिधि 17 जनवरी को वायु मार्ग से जयपुर जाएंगे तथा 18 जनवरी को दिल्ली वापस लौटेंगे।

28 वें सीएसपीओसी में प्रतिभागियों की संख्या

  • सीएसपीओसी देशों और स्वायत्त संसदों से भागीदारी की पुष्टि करने वाले अध्यक्षों/पीठासीन अधिकारियों की कुल संख्या – 59
  • लोक सभा अध्यक्ष और राज्य सभा के उपसभापति सहित – 61
  • 61 अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों में से जिन्होंने अभी तक सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि की है उनमें से 44 स्पीकर और 15 डिप्टी स्पीकर हैं ।
  • 44 स्पीकर में से 41 सीएसपीओसी देशों से तथा 4 स्वायत्त संसदों से हैं ।
  • भारत सहित प्रतिनिधित्व करने वाले CSPOC देशों की कुल संख्या – 41

    एंटीगुआ और बारबुडा
    , ऑस्ट्रेलिया, बेलीज, बोत्सवाना, कैमरून, कनाडा, डोमिनिका, फिजी, गुयाना, घाना, ग्रेनेडा, जमैका, केन्या, किरिबाती, लेसोथो, मलावी, मलेशिया, मालदीव, माल्टा, मॉरीशस, मोजाम्बिक, नामीबिया, नाउरू, नाइजीरिया, पापुआ न्यू गिनी, रवांडा, सेंट किट्स एंड नेविस, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सिंगापुर, सोलोमन द्वीप, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, सेंट। लूसिया, तंजानिया, बहामास, टोंगा, त्रिनिदाद और टोबैगो, तुवालु, यूनाइटेड किंगडम, जाम्बिया।

    अर्ध-स्वायत्त संसदों के प्रतिनिधियों की संख्या – 4 (गर्नसी, आइल ऑफ मैन, जर्सी, मोंटसेराट)

विशेष आमंत्रित अतिथि
माननीय डॉ. तुलिया ऐक्सन, प्रेसीडेंट, अंतर संसदीय संघ ( IPU)
माननीय डॉ. क्रिस्टोफर कलिला, चेयरपर्सन, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ ( CPA)

सीएसपीओसी देश जिनके प्रतिनिधि शामिल नहीं हो रहे

  • बारबाडोस
  • बरमूडा
  • साइप्रस
  • न्यूज़ीलैंड
  • युगांडा
  • सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडीन्स
  • वानुआतु
  • एस्वातिनी

जिन देशों ने शामिल होने की पुष्टि अभी नहीं की है

  • समोआ

जिन अर्ध-स्वायत्त संसदों के प्रतिनिधि शामिल नहीं हो रहे

  •  ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स
  • फॉकलैंड आइलैंड्स
  • जिब्राल्टर
  • नीयू
  • सेंट हेलेना

जिन अर्ध-स्वायत्त संसदों से अभी पुष्टि प्रतीक्षित है

 एल्डरनी, एंग्विला, केमैन आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, टर्क्स एंड कैकोस

कुल प्रतिनिधियों की संख्या – 229
महासचिवों की संख्या – 40
सांसद – 11
राजनयिक – 8
सहायक अधिकारी – 96
सम्मेलन के बाद भ्रमण के लिए पंजीकृत प्रतिनिधि – 184

भारत की संसद द्वारा विगत में आयोजित अंतर-संसदीय सम्मेलन

  • भारत की संसद ने इससे पहले अक्तूबर 2023 में जी -20 देशों की संसदों के 9वें  शिखर सम्मेलन (पी 20) का आयोजन किया था।
  • इसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
  • इस सम्मेलन का आयोजन यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में किया गया था ।
  • उल्लेखनीय है कि पी20 में जी-20 के 20 सदस्य देशों और 8 आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों  ने भाग लिया था।  सीएसपीओसी में 53 राष्ट्रमंडल देश एवं 14 स्वायत्त संसदें शामिल हैं।

सीएसपीओसी की सदस्य संसदें

अफ्रीका क्षेत्र

(18 देश)
बोत्सवाना
कैमरून
घाना
केन्या
किंगडम ऑफ एस्वातिनी
लेसोथो
मलावी
मॉरीशस
मोज़ाम्बिक
नामीबिया
नाइजीरिया
रवांडा
सेशल्स
सिएरा लियोन
दक्षिण अफ्रीका
तंजानिया
युगांडा
ज़ाम्बिया

एशिया क्षेत्र

(4 देश)
बांग्लादेश
मालदीव
पाकिस्तान
श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड क्षेत्र

(2 देश)
ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ीलैंड

ब्रिटिश द्वीपसमूह एवं भूमध्यसागरीय क्षेत्र

(3 देश)
साइप्रस
माल्टा
यूनाइटेड किंगडम

कनाडा क्षेत्र

(1 देश)
कनाडा

कैरिबियन, अमेरिका और अटलांटिक क्षेत्र

(13 देश)
एंटीगुआ और बारबुडा
बहामास
बारबाडोस
बेलीज़
बरमूडा
डोमिनिका
ग्रेनेडा
गुयाना
जमैका
सेंट किट्स एंड नेविस
सेंट लूसिया
सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडीन्स
त्रिनिदाद और टोबैगो

प्रशांत क्षेत्र

(9 देश)
फ़िजी द्वीपसमूह
किरिबाती
नाउरू
पापुआ न्यू गिनी
समोआ
सोलोमन द्वीपसमूह
टोंगा
तुवालू
वानुआतु

दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र

(2 देश)
मलेशिया
सिंगापुर

भारत क्षेत्र

भारत

***

AM


(रिलीज़ आईडी: 2214236) आगंतुक पटल : 111
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Kannada , Urdu , Odia , Malayalam