शिक्षा मंत्रालय
परीक्षा पे चर्चा 2026
देशव्यापी छात्र सहभागिता गतिविधियां 12 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी
परीक्षा पे चर्चा 2026 ने 4.5 करोड़ पंजीकरणों का आंकड़ा पार किया, एक बड़ी उपलब्धि हासिल की
प्रविष्टि तिथि:
13 JAN 2026 4:13PM by PIB Delhi
शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक संवादात्मक पहल, परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2026) के 9वें संस्करण के लिए राष्ट्रव्यापी तैयारी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसका उद्देश्य परीक्षा संबंधी तनाव को सीखने के उत्सव में बदलना है।

परीक्षा पे चर्चा 2026 ने देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के 45 लाख से अधिक पंजीकरणों का महत्वपूर्ण आंकड़ा पार कर लिया है, जो इस पहल की बढ़ती पहुंच और लोकप्रियता को दर्शाता है। निरंतर भागीदारी परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने और छात्रों के समग्र कल्याण को बढ़ावा देने में कार्यक्रम की प्रासंगिकता को रेखांकित करती है।

परीक्षा पे चर्चा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षाओं, तनाव प्रबंधन और जीवन कौशल पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। वर्षों से यह पहल एक जन आंदोलन में तब्दील हो गई है, जो शिक्षार्थियों को आत्मविश्वास, सकारात्मकता और रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ परीक्षाओं का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
परीक्षा पे चर्चा की तैयारियों के तहत 12 जनवरी (स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस) से लेकर 23 जनवरी 2026 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, पराक्रम दिवस) तक देशभर के स्कूलों में छात्र-केंद्रित गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत 12 जनवरी, 2026 को स्वदेशी संकल्प दौड़ के साथ होगी, जो आत्मनिर्भरता की भावना को उजागर करने वाला छात्रों द्वारा आयोजित एक पदयात्रा/पैदल मार्च है। 23 जनवरी, 2026 को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर चयनित केंद्रीय विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी और लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
***
पीके/केसी/पीसी/एमपी
(रिलीज़ आईडी: 2214621)
आगंतुक पटल : 19
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English