गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज उत्तरायण के पवित्र अवसर पर अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन–पूजन और गौ माता का पूजन किया


गृह मंत्री ने अहमदाबाद के थलतेज स्थित गुरुद्वारा गोबिंद धाम में मत्था टेका

गृह मंत्री अहमदाबाद में पतंगोत्सव में भी शामिल हुए

पूरा गुजरात उत्तरायण का पर्व हर्षोल्लास के साथ मना रहा है

सनातन धर्म में गौ माता की सेवा व पूजन का विशिष्ट महत्व

महाप्रभु की कृपा देशवासियों पर सदैव बनी रहे

प्रविष्टि तिथि: 14 JAN 2026 6:23PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज उत्तरायण के पवित्र अवसर पर हर वर्ष की भांति अहमदाबाद स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन–पूजन और गौ माता का पूजन किया। गृह मंत्री ने अहमदाबाद के थलतेज स्थित गुरुद्वारा गोबिंद धाम में मत्था टेका और उत्तरायण के अवसर पर अपने लोकसभा क्षेत्र के नारणपुरा वार्ड एवं (अखबारनगर व अभिषेक अपार्टमेंट) नवा वाडज वार्ड में पतंगोत्सव में शामिल हुए।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा, जय जगन्नाथ! हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी उत्तरायण के पवित्र अवसर पर अहमदाबाद स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन–पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु की कृपा देशवासियों पर सदैव बनी रहे।

एक अन्य पोस्ट में गृह मंत्री ने कहा, सनातन धर्म में गौ माता की सेवा व पूजन का विशिष्ट महत्व है। आज उत्तरायण के अवसर पर अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ मंदिर में गौ माता का पूजन किया।

श्री अमित शाह ने X पर किए गए एक अन्य पोस्ट में कहा, उत्तरायण का पर्व पूरा गुजरात हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। आज अहमदाबाद के अर्जुन ग्रीन फ्लैट्स, नारणपुरा वार्ड में आयोजित सार्वजनिक पतंगोत्सव में शामिल होकर पतंग उड़ाई।

 

******

RK/PR/PS


(रिलीज़ आईडी: 2214652) आगंतुक पटल : 141
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Odia , Tamil , Kannada