पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यालय ने फर्जी पत्र पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया
प्रविष्टि तिथि:
19 JAN 2026 1:33PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि मंत्री के फर्जी आधिकारिक लेटरहेड और हस्ताक्षर वाला एक जाली पत्र दुर्भावनापूर्ण इरादे से प्रसारित किया जा रहा है। कार्यालय की ओर से कहा गया कि पत्र और उसकी सामग्री पूरी तरह से फर्जी और मनगढ़ंत हैं।
इस प्रकार की भ्रामक सामग्री का प्रसार एक गंभीर अपराध है, जिसमें जालसाजी, फर्जी पहचान बनाना और सरकारी दस्तावेजों का दुरुपयोग शामिल है। इसका मुख्य उद्देश्य गलत सूचना फैलाना और संवैधानिक सत्ता की छवि को धूमिल करना है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अनुरोध किया गया है कि वे मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
आम जनता और मीडिया को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की मनगढ़ंत और अपुष्ट सामग्री पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक और अधिकृत स्रोतों से ही जानकारी की पुष्टि करें।
*****
पीके/केसी/आरकेजे
(रिलीज़ आईडी: 2216323)
आगंतुक पटल : 40