भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने टाटा स्टील लिमिटेड को त्रिवेणी पेलेट्स प्राइवेट लिमिटेड में 50.01% इक्विटी शेयर पूंजी अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 20 JAN 2026 7:27PM by PIB Delhi

आयोग ने टाटा स्टील लिमिटेड को त्रिवेणी पेलेट्स प्राइवेट लिमिटेड में 50.01% इक्विटी शेयर पूंजी अधिग्रहण को मंजूरी दी।

प्रस्तावित विलय टाटा स्टील लिमिटेड द्वारा त्रिवेणी अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड से त्रिवेणी पेलेट्स प्राइवेट लिमिटेड (टीपीपीएल) की 50.01% इक्विटी शेयर पूंजी के प्रस्तावित अधिग्रहण से संबंधित है।

टाटा स्टील लिमिटेड एक सार्वजनिक लिमिटेड सूचीबद्ध कंपनी है, जो खनन से लेकर इस्पात निर्माण और प्रोसेसिंग की प्रक्रिया तक एकीकृत इस्पात उत्पादन कार्यों में लगी हुई है। यह इस्पात और इससे जुड़े इस्पात उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में लगी है और कृषि, ऑटोमोटिव, निर्माण, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विभिन्न क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करती है। यह लौह अयस्क के खनन और लौह अयस्क पेलेट्स, स्पंज आयरन और कच्चे इस्पात के उत्पादन में भी काम करती है।

टीपीपीएल भारत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो लौह अयस्क पेलेट्स की बिक्री का काम करती है। टीपीपीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ब्राह्मणी रिवर पेलेट्स लिमिटेड भी भारत में लौह अयस्क पेलेट्स के उत्पादन और बिक्री का काम देखती है।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।

***

पीके/केसी/एमएम/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2216587) आगंतुक पटल : 151
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu